Rashtriya Military Schools Admissions Process: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल भारत के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे इस स्कूल से पढ़ाई करें तो यहां हम आपके लिए कुछ जरूरी डिटेल्स लेकर आए हैं। आइए जानते हैं राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में कैसे एडमिशन लिया जा सकता है और क्या पूरा क्राइटेरिया।
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में एडमिशन के लिए ऐसे होता है इंटरव्यू, माता- पिता इन बातों का रखें खास ध्यान
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में पहले छात्रों को कॉमन एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट से गुजरना होता है। जो छात्र इसमें सफल होते हैं, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। जो छात्र इन दोनों में सफल होते हैं, वह स्कूल में दाखिला दिया जाता है।
भारत के विभिन्न राज्यों में कुल पांच राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल हैं। ये हिमाचल प्रदेश के चैल, राजस्थान के अजमेर और धौलपुर और कर्नाटक के बेलगाम और बेंगलुरु में स्थित हैं। जिन छात्रों ने कक्षा 6वीं और 9वीं की कॉमन एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट में सफलता हासिल कर ली है, वह राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल इंटरव्यू राउंड 2024 की तैयारी शुरू कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कैसा होगा इंटरव्यू और किन बातों का रखना है ध्यान।
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में दाखिला लेने क लिए इंटरव्यू राउंड में शामिल होना अनिवार्य है। इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए छात्रों को एक विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा चुना जाता है। छात्रों का का चयन उनके व्यक्तित्व गुणों, नेतृत्व गुणों, कम्युनिकेशन स्किल के आधार पर किया जाता है। इस इंटरव्यू का समय लगभग बीस से तीस मिनट का होता है। इंटरव्यू राउंड में शामिल होने वाले छात्रों से कई विषयों पर सवाल पूछे जाते हैं। वहीं छात्रों की पढाई, उनकी हॉबी, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज और रक्षा बलों सें संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। माता- पिता को सलाह दी जाती है, वह अपने बच्चे के तैयारी ध्यान से करवाएं।
बता दें, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में, जो छात्र इंटरव्यू में शामिल होते हैं, उन्हें उनके व्यवहार के आधार पर भी ग्रेड दिया जाता है। इस दौरान छात्रों को ड्रेस कोड का खास ध्यान रखना होता है।
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के इंटरव्यू रूम में जाते समय इन बातों का रखें ध्यान
1. इंटरव्यू रूम में अंदर जाने से पहले अनुमति मांगे।
2. इंटरव्यू हॉल में प्रवेश करने के बाद धीरे से दरवाजा बंद करते हुए ही बाहर निकलें।
3. अगर इंटरव्यू सुबह आयोजित किया जाता है, तोइंटरव्यू लेने वाले पैनल को ‘गुड मॉर्निंग, सर या मैडम’ कहकर संबाधित करें।
4. कुर्सी पर तभी बैठें जब पैनल बोर्ड आपसे बैठने के लिए कहें। अपने हाथों को अपनी गोद में रखें और अपनी पीठ को कुर्सी से सही से लगाकर बैठें। अपने पैर क्रॉस करने की भूल न करें।
5. पूरे इंटरव्यू के दौरान मेज को छूने या अपनी कुर्सी को इधर-उधर करने से बचें।
6. अगर इंटरव्यू पैनल में मौजूद कोई व्यक्ति हाथ मिलाना चाहता है तो बहुत विनम्रता से हाथ मिलाएं।