ऐप पर पढ़ें
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी है। इस बीच पूरा मामला राहुल गांधी के दरबार में पहुंचता दिख रहा है। राहुल गांधी ने आज एम. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को अलग-अलग टाइम पर बुलाया है। एक तरफ सिद्धारमैया को राहुल गांधी ने 11:30 बजे का वक्त दिया है तो वहीं डीके शिवकुमार को ठीक आधे घंटे बाद 12 बजे बुलाया है। यही नहीं बड़ी संख्या में कांग्रेस के विधायक भी दिल्ली पहुंच रहे हैं, जो डीके शिवकुमार समर्थक बताए जा रहे हैं।
Delhi | Karnataka Congress working president Eshwar Khandare and other MLAs continue to arrive at 10, Janpath for a meeting with the party’s top leadership on the selection of Karnataka CM
CM suspense | Karnataka Congress leaders Siddaramaiah and DK Shivakumar to meet party leader Rahul Gandhi in Delhi today.
Congress general secretary KC Venugopal arrives at the residence of UPA chairperson and party MP Sonia Gandhi’s 10 Janpath residence in Delhi