Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeNationalराहुल गांधी कर्नाटक में बांट रहे गारंटी, उनकी कौन लेगा; जुबानी जंग...

राहुल गांधी कर्नाटक में बांट रहे गारंटी, उनकी कौन लेगा; जुबानी जंग में हिमंता भी कूदे


ऐप पर पढ़ें

Karnataka Assembly Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। पार्टियों के बीच की जंग अब और तीखी हो गई है। कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी को आपत्तिजनक बोल, कांग्रेस के बजरंग दल को लेकर शुरू किए विवाद के बाद जुबानी जंग में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी कूद गए हैं। उन्होंने ताजा बयान में राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक में लोगों को गारंटी बांट रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी गारंटी कौन लेगा?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत के लिए लड़ाई में पूरी ताकत झोंक दी है। लगातार दूसरे दिन पीएम मोदी ने रोड शो किया। शनिवार को पीएम ने 26 किलोमीटर रोड शो करके 13 विधानसभाओं को कवर किया था। रविवार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू तिप्पसंद्रा रोड पर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक रोड शो निकाला। कर्नाटक चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। इस चुनावी लड़ाई में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले करने से नहीं चूक रहे हैं। 

रविवार को कांग्रेस पर ताजा हमला करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया। हिमंता ने बयान में कहा, “राहुल गांधी कर्नाटक की जनता को गारंटी दे रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी की गारंटी कौन लेगा… राहुल गांधी को खड़ा करने के लिए सोनिया गांधी पिछले 20 साल से अकेले लड़ रही हैं, अब यह शख्स (राहुल गांधी) आकर कर्नाटक के लोगों को गारंटी देता है ?” 

हिमंता ने आगे कहा कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हारे तो वहां से पलायन करके केरल जा पहुंचे लेकिन, अब वहां से भी उनका पलायन हो गया है। इन घटनाक्रमों से पता चलता है कि राहुल गांधी की खुद कोई गारंटी नहीं है, ऐसे में वो दूसरों को गारंटी कैसे दे सकते हैं।

गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव में जुबानी जंग काफी तेज हो गई है। पहले कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक जनसभा में पीएम मोदी को जहरीला सांप कह दिया था। जवाब में पीएम मोदी ने इसे शिव का गहना बताकर कांग्रेस को ही लपेटे में ले लिया। हाल ही में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा कैंडिडेट मणिकांत राठौड़ पर खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments