Home National राहुल गांधी की संसद में वापसी वाली अधिसूचना को चुनौती, SC में दायर की याचिका

राहुल गांधी की संसद में वापसी वाली अधिसूचना को चुनौती, SC में दायर की याचिका

0
राहुल गांधी की संसद में वापसी वाली अधिसूचना को चुनौती, SC में दायर की याचिका

[ad_1]

नई दिल्ली. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को संसद सदस्य के रूप में बहाल करने वाली लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना को चुनौती दी गई है. इस संबंध में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर हुई है. इसमें कहा गया है कि एक बार जब कोई सांसद, कानून के तहत अपना पद खो देता है, तो उसे तब तक सांसद के रूप में बहाल नहीं किया जा सकता है जब तक उसे उन आरोपों से बरी न कर दिया गया हो.

याचिका में आगे कहा गया है कि इस माननीय न्यायालय के विचारार्थ एक और प्रश्न यह है कि क्या किसी दोषी सांसद की सदस्यता खोने की अधिसूचना, संबंधित सदन के अध्यक्ष/स्पीकर द्वारा अधिसूचित की जाएगी या यह भारत के चुनाव आयोग का क्षेत्र है. दरअसल, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता अगस्त में बहाल कर दी गई थी क्‍योंकि कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि मामले में गुजरात की एक अदालत द्वारा दी गई उनकी सजा पर रोक लगा दी थी. संसद पहुंचने पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसदों ने राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया था.

ये भी पढ़ें- मुंबई: एयर होस्टेस मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पुलिस ने सफाईकर्मी को पकड़ा, CCTV से हुआ पर्दाफाश

राहुल गांधी को मोदी सरनेम संबंधी मामले में मिली थी सजा
राहुल गांधी को मोदी सरनेम संबंधी अपमानजनक टिप्‍पणी करने के मामले में दोषी ठहराया गया था. सजा का ऐलान होते ही राहुल गांधी ने अपनी संसद से सदस्‍यता खो दी थी. इसके बाद सजा को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक की शरण ली गई थी. दोषी ठहराए जाने पर, राहुल गांधी ने अपनी संसदीय सदस्‍यता खो दी थी. कोर्ट ने उन्‍हें 2 साल की सजा सुनाई थी, लेकिन उन्‍हें जमानत दे दी थी. यह मामला हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इस सजा को निलंबित कर दिया था. इससे राहुल गांधी को संसद में लौटने और अगले साल चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई है.

फेसबुक पोस्‍ट कर बताया था कि मैं संसद में लौट आया हूं
राहुल गांधी ने बाद में फेसबुक पर महात्मा गांधी को याद करते हुए एक पोस्ट किया था कि ‘बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मैं संसद में लौट आया हूं.’ सदस्‍यता बहाली के बाद संसद पहुंचने पर राहुल गांधी का स्‍वागत कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसद ने किया था. इस दौरान नए गठबंधन भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन, जिसे I.N.D.I.A. कहा जाता है, के सांसद भी मौजूद थे और उन्‍होंने राहुल गांधी का स्‍वागत किया था.

Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Supreme Court

[ad_2]

Source link