
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का आज आखिरी दिन है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा। इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाह अजीत डोभाल पर भी सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि हिंसा की बात इन्हें समझ नहीं आएगी।
कांग्रेस नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री और दादी इंदिरा गांधी की हत्या का जिक्र किया और मौजूदा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘… देखिए यह जो मैं अभी कह रहा हूं, यह बात प्रधानमंत्री को समझ नहीं आएगी, अमित शाह को समझ नहीं आएगी, यह बात डोभाल जी को समझ नहीं आएगी। लेकिन यह बात कश्मीर के लोगों को समझ आएगी। यह बात सीआरपीएफ के लोगों को समझ आएगी, उनके परिवार के लोगों को समझ आएगी।’
उन्होंने कहा, ‘मैं हिंसा को समझता हूं। मैंने हिंसा देखी है, सही है। जिसने हिंसा नहीं देखी, उसे यह बात समझ नहीं आएगी जैसे मोदी जी हैं, अमित शाह जी हैं, आरएसएस के लोग हैं। उन्होंने हिंसा नहीं देखी है। डरते हैं, यहां पर चार दिन पैदल चले। मैं आपको गारंटी देकर कह सकता हूं कि भाजपा का कोई नेता ऐसे नहीं चल सकता। इसलिए नहीं कि जम्मू-कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे। इसलिए कि वे डरते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘… मेरा कहना है कि जो भी हिंसा करवाता है, जैसे मोदी जी हैं, अमित शाह जी हैं, अजीत डोभाल जी हैं, आरएसएस के लोग हैं। वो इस बात को समझ नहीं सकते। वो दर्द को समझ नहीं सकते। हम समझ सकते हैं। पुलवामा के जो सैनिक थे, उनके बच्चों के दिल में क्या हुा मैं जानात हूं, मेरे दिल में वही हुआ है। जो यहां पर कश्मीरी लोग मरते हैं, उनके दिल में क्या होता है, जब फोन कॉल आता है, मैं समझता हूं।’
भारत जोड़ा यात्रा
7 सितंबर 2022 को राहुल गांधी की अगुवाई में पदयात्रियों ने कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की थी। करीब 134 दिनों के दौरान यात्रियों ने लगभग 4 हजार किमी का सफर तय किया। यात्रा 14 राज्यों में 75 जिलों से होती हुई जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंची है। कांग्रेस ने समापन समारोह में कई विपक्षी दलों को न्योता भेजा है।
[ad_2]
Source link