Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeNationalराहुल गांधी पर जेपी नड्डा का बड़ा हमला, कहा- देश विरोधी टूलकिट...

राहुल गांधी पर जेपी नड्डा का बड़ा हमला, कहा- देश विरोधी टूलकिट में हैं शामिल


Image Source : FILE PHOTO
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी ने आज गुरुवार सुबह-सुबह राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी देश विरोधी टूलकिट में शामिल हो गए हैं, वो विदेशी ताकतों से दखल की मांग कर देश विरोधी साजिश का हिस्सा बन रहे हैं। नड्डा ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर से भी पाकिस्तान में जाकर भारत के खिलाफ गुहार लगवाई थी और अब राहुल खुद विदेश में जाकर भारत के खिलाफ गुहार लगा रहे हैं।

‘जनता ने राहुल को बार-बार नकारा’

राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि उनको देश और संसद से माफी मांगनी ही होगी। जेपी नड्डा ने कहा, “दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है। जनता की ओर से बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी इस देश विरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं।”

‘मोदी जी, मजदूरों को मजबूर मत समझिए’, मनरेगा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का सरकार पर बड़ा हमला

‘राहुल गांधी की मंशा जानना चाहता हूं’

जेपी नड्डा ने कहा, “देश एक ओर भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है और जी20 की बैठकें हो रही हैं, वहीं राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं, मैं उनसे इसके पीछे उनकी मंशा जानना चाहता हूं?” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का एक निर्वाचित बहुमत वाली सरकार के खिलाफ देशविरोधी बातें कहना भारत के 130 करोड़ भारतीयों का अपमान है। 

UP Strike: यूपी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल शुरू, सरकार ने कहा- सख्ती से निपटेंगे


 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments