Home Entertainment राहुल राज सिंह और सलोनी शर्मा के घर आने वाली है खुशी, प्रेग्नेंट हैं एक्टर की पत्नी

राहुल राज सिंह और सलोनी शर्मा के घर आने वाली है खुशी, प्रेग्नेंट हैं एक्टर की पत्नी

0
राहुल राज सिंह और सलोनी शर्मा के घर आने वाली है खुशी, प्रेग्नेंट हैं एक्टर की पत्नी

[ad_1]

मुंबई. एक्टर राहुल राज सिंह (Rahul Raj Singh) और एक्ट्रेस सलोनी शर्मा (Saloni Sharma) के घर जल्द ही खुशी आने वाली है. राहुल ने हाल ही जानकारी दी है कि उनके यहां फरवरी में नन्हा मेहमान आने वाला है. साल 2018 में विवाह बंधन में बंधने के बाद दोनों को अपने पहले बेबी का इंतजार था. ऐसे में राहुल इन दिनों बेहद खुश हैं.

राहुल ने अपनी इस खुशी का इजहार हाल ही किया. ई टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल इस पल को एंजॉय कर रहे हैं और अपने बच्चे को गोदी में लेने के लिए बेकरार हैं. राहुल ने बताया कि, ‘बेबी जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत में आ सकता है. मैं लम्बे से समय से पिता बनने का इंतजार कर रहा था और आखिरकार वह पल आ गय है.’

सोच लिए हैं नाम
राहुल और सलोनी दोनों ही इस पल को लेकर खुश हैं. राहुल का कहना है, ‘मैं, सलोनी और हमारा परिवार जिंदगी के इस पल को एंजॉय कर रहे हैं. यह हम सभी के लिए बेहद खुशी का मौका है. मैं मानसिक तौर पर एक पिता के तौर पर जिम्मेदारी उठाने के लिए प्रिपेयर हूं. इस समय मेरे दिल और दिमाग में बहुत सी बातें चल रही हैं. बेटा हो या बेटी हमने कुछ नाम सलेक्ट किए हैं.

बता दें कि राहुल राज सिंह उस समय टूट गए थे, जब एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की डेथ की खबर सामने आई थी. प्रत्युषा और राहुल लम्बे समय से रिलेशनशिप में थे. 2016 में ‘बालिका वधू’ फेम प्रत्युषा ने आत्महत्या कर ली थी. राहुल के अनुसार, लम्बे अर्से बाद अब उनके घर खुशियां आ रही हैं. साथ ही उन्हें एक्टिंग के से दूर हुए 6 साल हो गए हैं. ऐसे में वे उम्मीद कर रहे हैं कि एक बार फिर वे एक्टिंग की दुनिया में लौटेंगे.

Tags: Entertainment news.

[ad_2]

Source link