हाइलाइट्स
राहु ग्रह को पापी ग्रह की संज्ञा प्राप्त है.
इस समय राहु मेष राशि में विराजमान है.
Rahu Transit Effects : ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक पापी ग्रह की संज्ञा दी गई है. इस समय राहु ग्रह मेष राशि में विराजमान है. राहु ने मेष राशि में 12 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार सुबह 10:35 बजे प्रवेश किया था. जिसके बाद अब 30 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार दोपहर 1:33 बजे राहु ग्रह मीन राशि में प्रवेश करेगा. जिसका सकारात्मक और नकारात्मक असर प्रत्येक राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. अभी राहु मेष राशि में विराजमान है जिसका सकारात्मक असर 3 राशि के जातकों पर देखने को मिल रहा है. राहु ग्रह के इस गोचर से कौनसी वे 3 राशियां हैं जो लाभांवित होंगी आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
कर्क राशि
ज्योतिष गणना के अनुसार जिन जातकों की राशि कर्क है राहु ग्रह इस समय उनके 10वें भाव में विराजमान है. जो कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ फलदाई माना जा रहा है. इस दौरान आपको व्यापार में मुनाफा हो सकता है. ऐसे जातकों के लिए भी राहु का मेष राशि में गोचर करना लाभकारी है जो आईटी क्षेत्र से जुड़े हैं. कर्क राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.
यह भी पढ़ें – 24 अगस्त को वक्री हो रहे बुध, 3 राशि के जातकों को पहुंचाएंगे लाभ, जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ
सिंह राशि
मेष राशि में पापी ग्रह राहु का गोचर सिंह राशि वाले जातकों के लिए सफलता के कई रास्ते खोलने वाला साबित हो सकता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों की राशि सिंह है उन्हें विदेश यात्रा करने का मौका प्राप्त होगा. राहु के मेष राशि में गोचर करने से खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी परंतु समय के अनुसार इस पर नियंत्रण किया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में राहु अशुभ प्रभाव दे रहा है उन्हें शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए इससे लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें – मुख्य द्वार पर शाम के समय दीपक जलाने के हैं चमत्कारी लाभ, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, जानें इसका महत्व
वृश्चिक राशि
राहु ग्रह का इस समय मेष राशि में गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत दे रहा है. इस समय अवधि में वृश्चिक राशि के जातकों को अनेक शुभ मौके प्राप्त होंगे. नौकरी पेशा लोगों का वेतन वृद्धि के साथ प्रमोशन के योग बन रहे हैं. सेहत का विशेष ध्यान रखें, स्वास्थ्य खराब होने की संभावना बन रही है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 03:48 IST