Home Tech & Gadget रिकॉर्डतोड़ सेल; 3 महीने के अंदर 10 लाख लोगों ने खरीदा यह फोन, Realme की चांदी

रिकॉर्डतोड़ सेल; 3 महीने के अंदर 10 लाख लोगों ने खरीदा यह फोन, Realme की चांदी

0
रिकॉर्डतोड़ सेल; 3 महीने के अंदर 10 लाख लोगों ने खरीदा यह फोन, Realme की चांदी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारतीय मार्केट में टेक कंपनी Realme ने इस साल कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कंपनी की Realme 11 Pro Series 5G की हुई। जून में Realme 11 Pro Series 5G के साथ कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स- Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G लॉन्च किए और इन्हें मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है। कंपनी ने बताया है कि इस लाइनअप को यूजर्स से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

रियलमी की मानें तो 3 महीने के अंदर Realme 11 Pro Series 5G स्मार्टफोन्स के 10 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। यानी 10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इन स्मार्टफोन्स को चुना है। इसकी वजह इन स्मार्टफोन्स में दिए गए 200MP कैमरा से लेकर इनकी परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन तक से जुड़ी है। इन स्मार्टफोन्स को कंपनी ने 30 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया और मिडरेंज सेगमेंट में इन्हें 100W फास्ट चार्जिंग और 12GB तक रैम जैसे फीचर्स के साथ उतारा। 

रियलमी स्मार्टफोन्स पर अतिरिक्त वारंटी और सुरक्षा, आपको ऐसे मिलेगा फायदा

इतनी है Realme 11 Pro Series 5G की कीमत

भारतीय मार्केट में Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G दोनों ही मिडरेंज प्राइस पर उपलब्ध हैं। इन्हें कंपनी वेबसाइट, स्टोर्स और पार्टनर रिटेलर्स के अलावा Amazon से खरीदने का विकल्प मिल रहा है। पहले Realme 11 Pro 5G की कीमत 923,999 रुपये और सबसे प्रीमियम Realme 11 Pro+ 5G की कीमत 27,999 रुपये से शुरू है। ये फोन सनराइज बीज, ओएसिस ग्रीन और एस्ट्रल ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं और चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ इनपर छूट मिल रही है। 

Realme 11 Pro Series 5G के स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने Realme 11 Pro+ 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) वाला दुनिया का पहला 200MP सेंसर सुपरजूम सपोर्ट के साथ दिया। इसमें बेहतर जूम के लिए Samsung ISOCELL HP3 SuperZoom सेंसर दिया गया है। फोन्स में ऑटो-जूम, 2x पोर्ट्रेट मोड और 200MP डायरेक्ट आउटपुट जैसे कैमरा फीचर्स शामिल किए गए हैं। इन डिवाइसेज में MediaTek Dimensity 7080 5G प्रोसेसर मिलता है। 

8GB रैम और 50MP कैमरा वाला Realme फोन केवल 8499 रुपये में, ना चूकें मौका

प्रीमियम लेदर फिनिश वाला डिजाइन फोन्स में देने के लिए कंपनी ने GUCCHI डिजाइन मटेओ मेनोट्टो के साथ कोलैबरेशन किया। इनमें 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले 6.7 इंच साइज वाली OLED स्क्रीन पर मिलता है और 67W से लेकर 100W तक SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

[ad_2]

Source link