Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetरिचार्ज की जरूरत ही नहीं, पूरे साल के लिए Jio Free में...

रिचार्ज की जरूरत ही नहीं, पूरे साल के लिए Jio Free में दे रहा Unlimited Calling, Data


नई दिल्ली। Jio ने शुरुआती सालों में यूजर्स को बिल्कुल फ्री में Unlimited Calling, Data की सुविधा दी थी। यही वजह थी कि बहुत कम समय में ही यूजर्स ने Jio को काफी पसंद किया था। अब Jio के कई ऐसे प्लान्स भी हैं जिसमें आपको साथ में एक या दो नंबर बिल्कुल फ्री में दिए जाते हैं। आपको बिल एक ही नंबर का भरना होता है और उसके साथ Additional Number की सुविधा दी जाती है। आज हम आपको ऐसे ही नंबर्स के बारे में बताने जा रहे हैं-

Jio 599 Family Plan से इसकी शुरुआत होती है। इसमें आपको मासिक 599 रुपए का भुगतान करना होता है। ये प्लान Unlimited Calling की सुविधा देता है। इसके साथ कुल 100GB Data भी दिया जाता है। लेकिन इसके अलावा सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको 1 Additional SIM Card की सुविधा दी जाती है। OTT की बात करें इसमें Netflix का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जाता है।

Jio का दूसरा 799 Postpaid Plan है। इस प्लान की खासियत है कि इसमें आपको 2 Additional SIM Cards मिलती हैं। यानी आपको एक नंबर का बिल भरना होगा और इसके साथ आपको 2 Additional SIM Card मिलती हैं। लेकिन इसकी खासियत है कि आपको बिल सिर्फ एक ही नंबर का भरना होता है। लेकिन सभी नंबरों पर Unlimited Calling की सुविधा दी जाती है। इस प्लान में भी Netflix का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जाता है।

Jio 199 Plan भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस प्लान में आपको Unlimited Calling की सुविधा तो मिलती है। लेकिन इसमें आपको Additional SIM Card नहीं मिलता है। ये प्लान 25GB Data ऑफर करता है। इसके साथ 100 SMS रोजाना दिए जाते हैं। ये ऐसे यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो कम कीमत में कोई ज्यादा सुविधाओं वाला प्लान खरीदना चाहते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments