Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeNationalरिपब्लिक डे पर दिल्‍ली घूमने का बना रहे हैं प्‍लान? पहले जान...

रिपब्लिक डे पर दिल्‍ली घूमने का बना रहे हैं प्‍लान? पहले जान लें बारिश और ठंड का अपडेट


Republic Day Weather Forecast: गणतंत्र दिवस के दिन अगर आप भी कर्तव्‍यपथ पर रिपब्लिक डे परेड देखने या दिल्‍ली घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो पहले मौसम का अपडेट जान लेना जरूरी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है. साथ ही 26 जनवरी और उससे पहले दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश की भी संभावना जताई है. ऐसे में ठंड और बारिश से बचाव का इंतजाम करके ही इस दिन घर से बाहर निकलें.

पूरे उत्‍तर भारत सहित दिल्‍ली-एनसीआर में भीषण ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो 23 जनवरी से ही बादल छाए रहेंगे और दिल्‍ली में हल्‍की बारिश होने लगेगी. वहीं न्‍यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्‍सियस रहेगा. हालांकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्‍स‍ियस तक रहने का अनुमान है. मौसम, बारिश और तापमान की लगभग यही स्थिति 25 जनवरी त‍क रहेगी लेकिन 26 जनवरी को फिर से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि लगातार 2 दिनों तक बादल और भी हल्‍की बूंदाबांदी के बाद 25 जनवरी और 26 जनवरी को तेज बारिश होने की संभावना है जिससे रिपब्लिक डे वाले दिन अधिकतम तापमान घटकर 21 हो सकता है. जबकि मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्‍स‍ियस रह सकता है. ऐसे में ठंड बढ़ सकती है और हवा गति के चलते शीतलहर चल सकती है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

Tags: Delhi Rainfall, Republic Day Parade, Weather, Weather Alert



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments