Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeLife Styleरिलेशनशिप में हमेशा रहेगी ताजगी, फॉलो करेंगे 5 प्रैक्टिकल नियम, हर हालात...

रिलेशनशिप में हमेशा रहेगी ताजगी, फॉलो करेंगे 5 प्रैक्टिकल नियम, हर हालात में पार्टनर का मिलेगा साथ


हाइलाइट्स

अपने डेटिंग के पहले साल के नियमों को अपने लाइफ में फॉलो करें.
पार्टनर से उनकी जरूरतों के बारे में पूछें और उनकी परवाह करें.

Simple Relationship Tips: जैसे जैसे समय गुजरता है, हमारा रिश्‍ता भी मेच्‍योर होता जाता है. हम एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं और अच्‍छी बुरी आदतों को भी एक्‍सेप्‍ट करते चलते हैं. जीवन के उतार चढ़ाव के बीच रिश्‍तों में भी बदलाव आता है और हम एक दूसरे के सर्पोट सिस्‍टम बनने लगते हैं. लेकिन हर किसी के रिश्‍ते में ऐसा नहीं होता. समय गुजरने के साथ उनके बीच निराशा आने लगती है, वे साथ थकान महसूस करते हैं, उनके पास बातचीत के लिए वक्‍त नहीं होता और वक्‍त होने पर भी बातचीत के लिए कोई टॉपिक नहीं होते. रिश्‍तों में ताजगी नहीं रह जाती और वे साथ रहकर भी अकेला महसूस करने लगते हैं. इसकी वजह, दरअसल बहुत हीं सिंपल है. आप ऐसे हालात से बचने के लिए कुछ प्रैक्टिकल उपायों की मदद ले सकते हैं.

पहले साल के नियमों को अपनाएं- जैसे जैसे हम साथ वक्‍त गुजारने लगते है, रिश्‍तों के प्रति केयर लेस होते जाते हैं. हम आसानी से अपने धैर्य को खो देते हैं, नाराजगी व्‍यक्‍त कर देते हैं, यहां तक कि एक दूसरे की भावनाओं को भी आसानी से आहत कर देते हैं. ऐसा करने से बचें और अपने डेटिंग के पहले साल में जिन नियमों को अपनाया था, उन नियमों को अपने अभी के लाइफ में भी फॉलो करें.

उनकी जरूरतों को पूछें- जैसे जैसे हम साथ गुजारते हैं, एक दूसरे की जरूरतों को भी जानने लगते हैं. इस वजह से एक दूसरे को लेकर एक्‍सपेक्‍टेशन भी बढ़ने लगता है. हम एक दूसरे की जरूरतों को पूछना छोड़ देते हैं और पार्टनर के मन में यह सवाल आने लगता है कि आप उसकी परवाह अब करते भी हैं या नहीं. इसलिए याद रखें कि जहां तक हो अपने पार्टनर की जरूरतों को पूछें जरूर. यह आपके रिश्‍ते में ताजगी बनाए रखने के लिए जरूरी है.

इसे भी पढ़ें : आपका रिश्ता कितना मजबूत हैइन बातों से लगाएं पताकमियों को कर पाएंगे दूर

अपने पार्टनर के बनें एक्सपर्ट- आप अपने पार्टनर की हर चीज को जानना शुरू करें और जहां तक हो सके, उन्‍हें समझने का प्रयास करें. फिर चाहे वह उसकी इमोशनल जरूरत हो, फिजिकल जरूरत या कुछ और. आप यह भी जानें कि उसे कौन सी बातें पसंद है, कौन सी बातें उसे एक्‍साइटेड करती है और कौन सी बातें उसके मूड को ट्रिगर करती है. जहां तक हो सके आपने पार्टनर को समझने में एक्‍सपर्ट बनने की कोशिश करें.

 इसे भी पढ़ें : वीकेंड मैरिज का बढ़ रहा है ट्रेंड, शादीशुदा कपल्‍स को खूब भा रहा ये तरीका

सोने से पहले करें ये सवाल- दिनभर की भागदौड़ के बाद आप अपने पार्टनर से यह पूछना ना भूलें कि आज उनका दिन कैसा बीता. इस तरह आपके बीच रेग्‍युलर कनेक्‍शन बना रहेगा. यही नहीं, अगर आपके बीच इस सवाल के बाद भी खास बातचीत ना हो पाए तो आप यह पूछ सकते हैं कि कौन सी बात आज उन्‍हें अच्‍छी लगी, कौन सा मुश्किल काम था आज. यकीन मानिए, यह दर्शाएगा कि आप उनकी परवाह करते हैं.

वीकली रिचुअल बनाएं- सप्‍ताह में एक दिन साथ वक्‍त गुजारने के लिए समय निकालें और पहले से साथ मिलकर प्‍लान बनाएं. आप डिनर डेट, मूवी डेट आदि पर जा सकते हैं और कुछ एक्‍साइटमेंट वाले वक्‍त साथ में गुजार सकते हैं. यह आपके बीच के प्राइवेसी को मेंटेन रखने और बॉन्डिंग बनाए रखने में मदद करेगा.

Tags: Lifestyle, Relationship



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments