Home Education & Jobs रिवाइज हुआ JEE Main का शेड्यूल, क्या CBSE 12th प्रैक्टिकल परीक्षा से क्लैश हो रही हैं तारीखें?

रिवाइज हुआ JEE Main का शेड्यूल, क्या CBSE 12th प्रैक्टिकल परीक्षा से क्लैश हो रही हैं तारीखें?

0
रिवाइज हुआ JEE Main का शेड्यूल, क्या CBSE 12th प्रैक्टिकल परीक्षा से क्लैश हो रही हैं तारीखें?

[ad_1]

CBSE 12th Practical Exams 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2023 इस समय चल रही हैं। इस बीच, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स 2023 जनवरी सेशन के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं परीक्षा की तारीख रिवाइज होने के कारण कई स्कूलों को जेईई मेन्स 2023 के साथ कक्षा 12वीं साइंस की प्रैक्टिकल की तारीखों के साथ क्लैश को लेकर चिंता हो रही है। आइए जानते हैं क्या सच में साइंस प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जेईई मेन्स की तारीख से क्लैश होगी?

बता दें, एनटीए ने दिसंबर में ही जेईई मेन्स परीक्षा की तारीखें जारी कर दी थीं। जिसके बाद स्कूलों को एंट्रेंस टेस्ट शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिकल की तारीखें  तय करने के लिए कहा गया था।

ये है जेईई मेन्स का रिवाइज शेड्यूल

जेईई मेन्स के रिवाइज शेड्यूल के अनुसार एंट्रेंस टेस्ट अब 1 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा 27 जनवरी को परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। अब  24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को परीक्षा आयोजित होगी। वहीं  28 जनवरी को सिर्फ दूसरी शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।  

CBSE प्रैक्टिकल परीक्षाओं में हो रही है देरी

मौजूदा शीत लहर की स्थिति के कारण, उत्तर भारतीय राज्यों के कई सीबीएसई स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं का समय निर्धारित करने में मुश्किल हो रही है। बोर्ड ने भले ही एक जनवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 तक का समय दिया है, लेकिन ज्यादातर स्कूल जनवरी के दूसरे सप्ताह से ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू नहीं कर पाए हैं।

सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जेईई मेन्स 2023 से क्लैश हुई तो?

छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। अगर उनकी कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा जेईई मेन्स 2023 परीक्षा की तारीख से टकरा रही है, तो उन्हें केवल अपने संबंधित स्कूलों को सूचित करना होगा। स्कूलों को इसकी सुविधा देनी होगी और  प्रैक्टिकल परीक्षा को फिर से शेड्यूल करना होगा।

स्कूल परीक्षा की तारीखों के पुनर्निर्धारण से पहले छात्रों से अपने प्रवेश पत्र जमा करने के लिए कह सकते हैं। बता दें,  एनटीए जेईई मेन एडमिट कार्ड कुछ दिनों में जारी होने की संभावना है।

इसी के साथ छात्रों को बता दें, जेईई मेन्स परीक्षा के चक्कर में सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा छोड़ना कोई ऑप्शन नहीं है। 12वीं कक्षा के छात्रों को पास होने के लिए प्रैक्टिकल और थ्योरी पेपर में 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत है।

यदि वे प्रैक्टिकल परीक्षा छोड़ देते हैं, तो उन्हें पासिंग सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा।

 

 

[ad_2]

Source link