Home National रिश्वत नहीं दी तो युवक को पुलिस चौकी में रॉड से पीटा, रात दो बजे तक किया टॉर्चर 

रिश्वत नहीं दी तो युवक को पुलिस चौकी में रॉड से पीटा, रात दो बजे तक किया टॉर्चर 

0
रिश्वत नहीं दी तो युवक को पुलिस चौकी में रॉड से पीटा, रात दो बजे तक किया टॉर्चर 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Lucknow Police: लखनऊ के सरोजनी नगर कोतवाली की बदालीखेड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी दिनेश यादव और सिपाही रवि कुमार की करतूत ने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया। इन दोनों ने एक ठेकेदार के मुंशी सुधीर मौर्य को हवाला कारोबार करने का आरोप लगाकर शनिवार रात दो बजे चौकी पर लाकर प्रताड़ित किया।

दोनों पुलिसकर्मियों ने सुधीर को पहले लात-घूसों फिर लोहे की रॉड से पीटा। उससे छह लाख रुपये रिश्वत मांगी गई। तुरन्त रुपये न होने पर उससे सिपाही रवि ने अपने खाते में पेटीएम से साढ़े छह हजार रुपये भुगतान करा लिया। पीड़ित ने जब कोतवाल से दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। उसने वीडियो वायरल कर दिया तो अफसरों ने संज्ञान लिया। डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने एसीपी कृष्णानगर की जांच रिपोर्ट पर आरोपित सब इंस्पेक्टर व सिपाही को निलम्बित कर दिया है। विभागीय कार्रवाई के लिये जांच एडीसीपी दक्षिणी को सौंपी गई है। मुंशी ने आरोप लगाया कि वसूली देने से मना करने पर उसकी पिटाई की गई।

थाने से मदद न मिलने पर वायरल की वीडियो

सुधीर ने पुलिस की इस यातना की शिकायत सरोजनीनगर थाने में शनिवार को ही की थी। यहां इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों ने प्रार्थना पत्र तक नहीं लिया। सुधीर ने साथ हुई अमानवीय हरकत को बयां करते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रविवार सुबह वीडियो के काफी वायरल होने पर डीसीपी विनीत जायसवाल ने एसीपी कृष्णानगर को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।

शुरुआती जांच में दोषी मिले पुलिसकर्मी

डीसीपी ने बताया कि एसीपी विनय द्विवेदी की शुरुआती जांच में दरोगा दिनेश,सिपाही रवि दोषी मिले हैं। इन लोगों ने सुधीर को रात दो बजे चौकी बुलाया। आडियो भी सुना गया, जिसके आधार पर ये दोषी मिले। डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया।

सब इंस्पेक्टर व सिपाही ने रुपये लेने से इनकार किया जांच में सब इंस्पेक्टर दिनेश व सिपाही रवि ने रुपये लेने और रॉड से पीटने के आरोप से इनकार किया। डीसीपी ने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों ने पेटीएम से रुपये लेने से भी मना किया है। रविवार को बैंक बंद था। सोमवार को बैंक से ब्योरा मिलते ही स्थिति साफ हो जायेगी। डीसीपी ने बताया कि सुधीर का बयान नहीं हो सका है। उसने मोबाइल बंद कर लिया है। उसके बारे में जवाब देने के लिये उसने एक वकील जांच अधिकारी के पास आया था।

जांच में इसका जवाब नहीं दे सके पुलिसवाले

-किसने सुधीर पर हवाला कारोबार का आरोप लगाया

-कोई लिखित शिकायत मिली थी

-रात दो बजे पुलिस चौकी पर क्यों लाया गया, क्या यह जांच का समय है

-रात में लाया गया था तो कोतवाल या अधिकारी को बताया गया

-उससे एक दिन पहले तक कई बार बात किसलिये की गई

[ad_2]

Source link