Monday, March 31, 2025
Google search engine
HomeWorldरूसी राष्‍ट्रपति पुतिन के करीबी बनेंगे वैगनर ग्रुप के नए कमांडर! जानिए...

रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन के करीबी बनेंगे वैगनर ग्रुप के नए कमांडर! जानिए प्रिगोझिन की जगह लेने वाले आंद्रे ट्रोशेव के बारे में


मॉस्‍को:रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वैगनर समूह के लड़ाकों के सामने नए चीफ के नाम का प्रस्‍ताव रखा है। पुतिन चाहते हैं कि आंद्रे ट्रोशेव जो एक सीनियर निजी सैनिक हैं, वह अब वैगनर की कमान संभालें। कोमर्सेंट अखबार ने इस बारे में जानकारी दी है। अखबार की मानें तो ऐसा लगता है कि जून के आखिरी दिनों में पुतिन के खिलाफ वैगनर के चीफ येवेगनी प्रिगोझिन ने जो विद्रोह किया, उसकी वजह से संगठन के सैनिकों में मतभेद पैदा हो गए हैं। अखबार की तरफ से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विद्रोह असफल होने के पांच दिन बाद पुतिन ने एक मीटिंग की थी जिसमें वैगनर के कई सैनिकों समेत प्रिगोझिन भी
शामिल हुए थे।

वैगनर सै‍निकों को दिया प्रस्‍ताव

पुतिन ने इसी मीटिंग में दर्जनों वैगनर सैनिकों के सामने कई विकल्प पेश किए जिसमें से एक था आंद्रे की लीडरशिप में लड़ाई जारी रखना। पुतिन का कहना था कि उनके लिए कुछ नहीं बदलेगा और उनका नेतृत्‍व एक ऐसा व्‍यक्ति करेगा जो असल में उनका कमांडर रहा हो। पुतिन ने जिस व्‍यक्ति का जिक्र किया वह अपने कॉल साइन ‘सेडॉय’ के तौर पर जाना जाता है जिसका अर्थ है ‘सफेद बाल’। अखबार का दावा है कि कई सैनिकों ने पुतिन की इस बात से सहमति जताई है। यू‍रोपियन यूनियन (ईयू) और फ्रांस की तरफ से प्रतिबंध दस्‍तावेजों में सेडॉय के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई है। इन दस्‍तावेजों में कहा गया है कि सेडॉय एक रिटायर्ड कर्नल हैं। वह वैगनर के फाउंडर भी रहे हैं और इसके कार्यकारी निदेशक हैं।
रूस में बगावत के बाद पुतिन और प्रिगोझिन के बीच हुई थी मीटिंग, 35 लोगों के सामने बातचीत, बड़ा खुलासा
कौन हैं आंद्रे ट्रोशेव
सीरिया के ऑपरेशंस को सेडॉय वैगनर के चीफ ऑफ स्‍टॉफ के तौर पर देख रहे हैं। दिसंबर 2021 से उन पर ईयू ने बैन लगाया हुआ है। अप्रैल 1953 में पूर्व सोवियत संघ के लेनिनग्राद में जन्‍में आंद्रे, पुतिन के करीबी हैं। आंद्रे ट्रोशेव सीरिया में वैगनर समूह के मिलिट्री ऑपरेशंस में सीधे तौर पर शामिल रहे हैं। सीरियाई राष्‍ट्रपति बशर अल असद के डेर एज जोर क्षेत्र में चलाए गए ऑपरेशन को उन्‍होंने ही लीड किया था। ईयू के मुताबिक वह असद के युद्ध प्रयासों के समर्थक हैं। जून 2022 से यूके के तरफ से कहा गया कि आंद्रे जो वैगनर के सीईओ थे जिन्‍होंने सीरिया में नागरिक आबादी का दमन किया है।

चेचेन्‍या वॉर में रहे शामिल
रूसी ऑनलाइन न्‍यूज वेबसाइट फॉन्टंका के मुताबिक आंद्रे, रूस के गृह मंत्रालय के उत्तर-पश्चिमी संघीय जिले की क्विक रिएक्‍शन टीम से भी जुड़े रहे हैं। उनके पास चेचन्या और अफगानिस्तान के युद्ध का भी अनुभव है। अफगानिस्तान में उनकी सेवा के लिए उन्‍हें रेड स्टार के दो ऑर्ड्स से भी सम्‍मानित किया गया है। रूसी मीडिया के अनुसार, चेचन्या में ऑपरेशन के लिए उन्हें ऑर्डर ऑफ करेज और ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड से सम्मानित जा चुका है। ट्रोशेव, दिसंबर 2016 में क्रेमलिन में एक रिसेप्शन में आमंत्रित लोगों में से थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments