Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeNationalरूस की यूना को वृंदावन के राज से हुआ प्‍यार, शादी के...

रूस की यूना को वृंदावन के राज से हुआ प्‍यार, शादी के बाद कर रहीं ये काम, देखें Photos


Russian Girl Yuna Love Story: धर्म नगरी वृंदावन के रहने वाले राजकरण और रूस की यूना की लव मैरिज इस वक्‍त चर्चा में है. इस जोड़ी की मजेदार बात ये है कि पति पढ़ा-लिखा नहीं है, तो रशियन पत्नी को हिंदी नहीं आती, लेकिन दोनों साथ रहते हैं और प्रेम की भाषा समझते हैं. ( रिपोर्ट: सौरव पाल)

01

यूपी की धर्म नगरी वृंदावन करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है. इस जगह देश के साथ दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं. यहां आकर श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्‍ण के दर्शन करते हैं. ऐसी ही एक भक्त रशिया से वृंदावन आई तो दर्शन करने थी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि वह यहीं की होकर रह गई.

02

रशियन युवती को वृंदावन एक व्‍यक्ति से प्यार हो गया. दोनों एक-दूसरे को इस कदर पसंद आए कि बात शादी तक पहुंच गई.

03

सात समंदर पार से कृष्ण की भक्ति यूना को वृंदावन खींच लाई. यूपी के मथुरा के इस शहर में उसकी मुलाकात 20 साल से रह रहे राजकरण से हुई. राजकरण वृंदावन में रह कर अपने गुरु की आज्ञा से गायों की सेवा कर रहे हैं.

04

राजकरण के साथ यूना भी गौ सेवा में शामिल हो गई. फिर सेवा करते-करते इन दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने अप्रैल 2023 में हिंदू रीति रिवाज के साथ दिल्ली में शादी कर ली.

05

अब राजकरण और यूना इस समय दिन में गौ सेवा करते हैं और शाम को वृंदावन के इस्कॉन मंदिर के पास ही लोगों को धार्मिक पुस्तकें और चंदन लगाकर अपना पेट पालते हैं. जबकि दोनों की जोड़ी देख कर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी अचंभे में पड़ जाते हैं.

06

बता दें कि राजकरण ने किसी भी तरह की कोई शिक्षा प्राप्त नहीं की है और रूस की रहने वाली यूना को हिंदी तक नहीं आती है, लेकिन फिर भी प्यार की भाषा ऐसी है कि दोनों एक दूसरे की हर बात समझ जाते हैं.

07

वृंदावन के रहने वाले राजकरण की 35 साल है, तो रूस की यूना की उम्र 36 साल है.

08

यूना ने शादी के बाद से पूरी तरह से ही भारतीय संस्कृति को अपना लिया है. वह गले में मंगलसूत्र पहनने के साथ मांग में सिंदूर भी लगाती हैं. इसके साथ उनके पैरों में पायल भी नजर आती है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments