Home World रूस के साथ रिश्‍ते और गहरे करनl की ख्‍वाहिश…यूक्रेन को हथियार सप्‍लाई करने वाले पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल का बयान

रूस के साथ रिश्‍ते और गहरे करनl की ख्‍वाहिश…यूक्रेन को हथियार सप्‍लाई करने वाले पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल का बयान

0
रूस के साथ रिश्‍ते और गहरे करनl  की ख्‍वाहिश…यूक्रेन को हथियार सप्‍लाई करने वाले पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल का बयान

[ad_1]

इस्‍लामाबाद: यूक्रेन को हथियार सप्‍लाई करने वाला पाकिस्‍तान अब रूस के साथ बेहतर रिश्‍ते चाहता है। मुल्‍क के व‍िदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने रूस को लेकर भी कई बातें कहीं हैं। भुट्टो अब रूस के साथ गहरे रिश्‍ते चाहते हैं। अल जजीरा को दिए इंटरव्‍यू में बिलावल ने कई बातें कहीं जो रूस और यूक्रेन से जुड़ी थीं। इसी इंटरव्‍यू में बिलावल ने उनके देश में लोकतंत्र से लेकर अफगानिस्‍तान और इराक के साथ रिश्‍तों को लेकर भी कई बातें कहीं। यह इंटरव्‍यू शनिवार को टेलीकास्‍ट हुआ था। बिलावल ने इसी इंटरव्‍यू में पाकिस्‍तान में चीनी निवेश पर उनके देश पर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। बिलावल ने कहा कि चीनी निवेश को लेकर जो भी आरोप लगे हैं वो एकतरफा रवैये का नतीजा है।

रूस के साथ संपर्क बढ़ाना
यूक्रेन की जंग में यूक्रेनी सेना को हथियार सप्‍लाई करने वाले पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल ने इंटरव्‍यू में कहा कि उनका देश इस जंग में तटस्‍थ है। इसके बाद उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान सभी देशों के साथ अच्‍छे रिश्‍तों को लेकर प्रतिबद्ध है। मगर उसकी ख्‍वाहिश है कि रूस की सरकार के साथ उसका आपसी संपर्क गहरा हो। बिलावल की मानें तो उनका देश सार्थक संबंधों के साथ रूस के साथ रिश्‍ते मजबूत करना चाहता है।

बिलावल का यह बयान तब आया है कि पाकिस्‍तानी सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने रूस को लेकर टिप्‍पणी की। संजरानी ने पिछले दिनों रूसी संघ परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तानी व्यापार समुदाय ने रूस के साथ व्यापार संबंधों के विस्तार में महत्वपूर्ण रुचि दिखाई है।
पाकिस्‍तान के नेता लूट रहे देश… अमेरिका जा रहे पीएम मोदी की तारीफ में पाकिस्‍तानी विशेषज्ञ ने गिनाईं 4 वजहें
चीन को लेकर पक्षपाती रवैया

विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में चीन के निवेश के आरोपों का भी जोरदार खंडन किया। उन्‍होंने कहा कि यह दुर्भाग्य से ‘पक्षपाती रवैया’ दर्शाता है। बिलावल की मानें तो पाकिस्तान और चीन के बीच हर मौसम में सामरिक सहयोग आर्थिक प्रगति पर आधारित है। बिलावल के मुताबिक चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के माध्यम से दोनों देश आपस में जुड़े हुए हैं। इसके तहत चीन उनके देश में ऊर्जा और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा कर रहा है। बिलावल ने कहा कि विकास सभी देशों का अधिकार है।

इराक पर क्‍या बोले बिलावल
अपनी इराक यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि इससे दोनों भाई देशों के बीच द्विपक्षीय और आर्थिक सहयोग और बढ़ेगा। वह सुरक्षा और रक्षा सहयोग को भी मजबूत करना चाहते हैं। साथ ही आतंकवाद से सीखे अपने अनुभवों को इराक के साथ साझा करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दोनों देश पर्यटन के लिए वीजा को आसान बनाने पर सहमत हुए।

[ad_2]

Source link