Home World रूस: पुतिन के थे कट्टर विरोधी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत, इतने साल की मिली थी सजा

रूस: पुतिन के थे कट्टर विरोधी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत, इतने साल की मिली थी सजा

0
रूस: पुतिन के थे कट्टर विरोधी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत, इतने साल की मिली थी सजा

[ad_1]

रूस में विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत हो गई. नवलनी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी थे. उनकी मौत राजनीतिक हत्या के रूप में देखा जा रहा है.  47 वर्षीय नवलनी को आर्कटिक सर्कल के उत्तर में लगभग 40 मील दूर एक जेल में रखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें विपक्षी नेता की मौत सिर में ब्लड क्लोटिन होने से हुई है. नवलनी के वकील ने कहा कि वह बुधवार को अपने मुवक्किल से मिले थे. वह पूरी तरह से स्वस्थ्य थे, लेकिन अचानक उनकी मौत की खबर सुनकर शौक हूं.  रूसी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन को नवलनी की मौत की जानकारी दी गई है.

[ad_2]

Source link