Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeWorldरूस में मचा हड़कंप, प्रशांत महासागर में गिरा रूसी फाइटर जेट मिग-31,...

रूस में मचा हड़कंप, प्रशांत महासागर में गिरा रूसी फाइटर जेट मिग-31, पायलेट्स का नहीं चला पता


Image Source : FILE
रूस में मचा हड़कंप, प्रशांत महासागर में गिरा रूसी फाइटर जेट मिग-31, पायलेट्स का नहीं चला पता

Russia: रूस में हड़कंप मच गया है। रूसी फाइटर जेट प्रशांत महासागर में गिर गया है। इस दौरान दो पायलेटों का पता नहीं चल सका है। उनकी तलाश जारी है। रूस का एक मिग-31 लड़ाकू विमान प्रशिक्षण अभियान के दौरान प्रशांत महासागर के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसके दो पायलट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उनकी तलाश की जा रही है। रूसी सेना ने अपने बयान में कहा कि मिग-31 विमान कामचटका प्रायद्वीप के दक्षिणपूर्वी तट पर अवचा खाड़ी में गिर गया। 

दुर्घटना का कारण नहीं चल सका पता

इसमें कहा गया कि बचाव दल विमान के चालक दल के दो सदस्यों की तलाश कर रहा है। सेना ने कहा कि विमान में हथियार नहीं थे। इसने तुरंत कोई और विवरण नहीं दिया और यह भी नहीं बताया कि दुर्घटना का कारण क्या हो सकता है। मिग-31 दो सीट वाला दोहरे इंजन से सुसज्जित सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है, जिसे लंबी दूरी से दुश्मन के विमानों और क्रूज मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। यह 1980 के दशक से सोवियत और रूसी वायुसेना को सेवा दे रहा है।

मंगलवार को स्विट्जरलैंड में भी हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

गौरतलब है कि मंगलवार को ही स्विट्जरलैंड में भी एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरलाइन एयर जर्मेट का यह हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ। सार्वजनिक प्रसारक एसआरएफ ने बताया कि रोटर ब्लेड ने जमीन को छुआ, जिससे हेलीकॉप्टर एक तरफ झुक गया था। यह हादसा इटली की सीमा के नजदीक ग्निफेटी चोटी के पास हुआ। एयरलाइन जर्मेट के अनुसार, हेलीकॉप्टर में तीन ग्लेशियोलॉजिस्ट, एक पायलट और एक उड़ान सहायक सवार था। 

इससे पहले 20 मई को स्विट्जरलैंड में एक विमान हादसा हुआ था। इस दौरान उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा पश्चिमी स्विट्जरलैंड के पहाड़ी इलाके में हुआ। पर्यटक विमान पर्टयकों को लेकर उड़ान भर रहा था। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की थी। 

स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फ्रेंको स्विस सीमा के पास विमान हादसा हुआ था। तब पुलिस ने बताया था कि पहाड़ होने की वजह से राहत और बचाव कार्य करने में बेहद परेशानी हुई। दुर्घटनाग्रस्त विमान के बाहर कुछ लोगों के शव पड़े मिले तो कुछ को कॉकपिट से निकाला गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments