Home Tech & Gadget रेट्रो एडिशन में आ रहा Samsung का मुड़ने वाला फोन, सामने आई तस्वीर; कीमत

रेट्रो एडिशन में आ रहा Samsung का मुड़ने वाला फोन, सामने आई तस्वीर; कीमत

0
रेट्रो एडिशन में आ रहा Samsung का मुड़ने वाला फोन, सामने आई तस्वीर; कीमत

[ad_1]

Samsung Galaxy Z Flip 5 को इस साल जुलाई में Galaxy Z Fold 5 के साथ लॉन्च किया गया था। सैमसंग का लेटेस्ट फ्लिप फोन बिक्री के दौरान 75,000 रुपये से कम में उपलब्ध था। अभी तक, फोन मिंट, ग्रेफाइट, लैवेंडर और क्रीम कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारत में अब एक नया येलो कलर ऑप्शन भी उपलब्ध है।

अब, MsPowerUser की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग “सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 रेट्रो एडिशन” नाम से फोन का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो पास्ट की याद दिलाएगा। पब्लिकेशन ने अपकमिंग स्पेशल एडिशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें इसकी झलक देखने को मिलती है। क्या होगा खास और कैसा दिखेगा स्पेशल एडिशन, चलिए नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर….

Galaxy Z Flip 5 Retro Edition की तस्वीरें लीक

कहा जा रहा है कि Z Flip 5 Retro Edition मॉडर्न टच के साथ अतीत की याद दिलाता है। जहां तक कलर ऑप्शन की बात है, फोन में मैट फिनिशिंग के साथ ब्लू कलर का पेंट जॉब होगा, जो एक रेट्रो वाइब पेश करेगा। तस्वीरों के मुताबिक, फोन के पिछले हिस्से पर ब्लैक फिनिश होगी और निचले हिस्से पर फोन को नया ब्लू कलर मैट फिनिश मिलेगा। तस्वीरों में फोन को ग्रे फ्रेम में देखा जा सकता है। कलर में बदलाव के अलावा बाकी स्पेक्स और फीचर्स पहले जैसे ही रहने की उम्मीद है।

नहीं मिलेगा ऐसी डील: केवल ₹22,499 में खरीदें दुनिया का सबसे पतला मुड़ने वाला फोन, 1.20 लाख MRP

इतनी हो सकती है कीमत

Samsung Galaxy Z Flip 5 Retro Edition डिवाइस की रैम और स्टोरेज के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कीमत की बात करें तो, फोन की कीमत लॉन्च 99,999 रुपये से आसपास होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.7 इंच का डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2640 × 1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट करता है। फोन में 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले है, जो सुपर एमोलेड पैनल के साथ आता है और इसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड वनयूआई 5.1.1 पर काम करता है। 

₹14,499 में 50 हजार का 43 इंच 4K TV, दशहरा सेल में ये पांच मॉडल सबसे सस्ते

फोन में 12 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 10 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3700 एमएएच बैटरी है। फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर है और सेफ्टी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें IPX8 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग, एनएफसी, टाइप-सी पोर्ट और ई-सिम का सपोर्ट भी मिलता है। 

[ad_2]

Source link