Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetरेडमी ने लॉन्च की Redmi Note 13 सीरीज, 20 हजार से कम...

रेडमी ने लॉन्च की Redmi Note 13 सीरीज, 20 हजार से कम में मिलेगा 200MP का कैमरा


Image Source : फाइल फोटो
रेडमी के इस सीरीज में यूजर्स को धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं।

अगर आप रेडमी का नया स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने अपने फैंस के लिए एक नई सीरीज को लॉन्च कर दिया है। रेडमी की तरफ से Redmi Note 13 Series को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने अपनी न्यू सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन पेश किए हैं जिसमें20 Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Max शामिल हैं। 

रेडमी ने तीनों ही स्मार्टफोन यूजर्स को गजब के ऑफर्स दिए हैं। कंपनी ने Note 13 और Note 13 Pro plus 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी उपलब्ध कराई है जबकि वहीं Redmi Note 13 Pro मॉडल में 5100mAh की बैटरी मिलेगी। इस सीरीज में कंपनी ने एक ऐसा फोन लॉन्च किया है जिसमें 200MP का कैमरा दिया गया है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से भी कम है। 

Redmi Note 13 Series की कीमत

Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने एक नया टैबलेट और TWS को मार्केट में पेश किया है। अगर कीमत की बात करें तो Redmi Note 13 के बेस वेरिएंट को कंपनी ने लगभग 12,799 रुपये में लॉन्च किया है जबकि इसका अपर मॉडल 18 हजार रुपये के आस पास है।

Redmi Note 13 pro का बेस मॉडल 16 हजार रुपये में लॉन्च किया गया है जबकि इसका अपर मॉडल 23 हजार रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इस सीरीज के टॉप मॉडल यानी Redmi Note 13 Pro Plus 5G मॉडल की बात करें तो इसके बेस मॉडल की प्राइस करीब 21 हजार 700 रुपये है जबकि वहीं टॉप मॉडल 25 हार रुपये के करीब आता है। 

Redmi Note 13 Series स्टोरेज और रैम वेरिएंट

रेडमी नोट 13 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस मॉडल का पहला बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसका दूसरा मॉडल 8GB रैम के साथ 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इसका तीसरा मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। 

Redmi Note 13 Pro 5G का बेस मॉडल 8GB रैम 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसका सेकंड वेरिएंट 12GB रैम के साथ 256GB और 512Gb स्टोरेज दी गई है। इसका तीसरा वेरिएंट 16GB रैम के साथ आता है जबकि इसमें 512GB की स्टोरेज मिलती है। 

इस सीरीज का टॉप वेरिएंट Redmi Note 13 Pro Plus 5G में यूजर्स को 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। 

Redmi Note 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

  1. इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। 
  2. सभी स्मार्टफोन की डिस्प्ले में एमोलेड पैनल के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  3. कंपनी ने Redmi Note 13 Pro+ मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर दिया है जबकि वहीं Redmi Note 13 Pro में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 का प्रोसेसर मिलेगा। 
  4. Redmi Note 13 में यूजर्स को 5000mAh की बैटरी मिलेगी जबकि  Note 13 Pro में 5100mAh की बैटरी मिलेगी। 
  5. Redmi Note 13 के बैक में 100MP का कैमरा मिलेगा। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा होगा।
  6. Redmi Note 13 pro 5G में 200MP का कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा। 
  7. Redmi Note 13 Pro Plus 5G में रियर में 200MP का कैमरा मिलेगा। इस डिवाइस में भी फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 सीरीज की सेल हुई शुरू, खरीदारी के लिए स्टोर पर लगी लंबी लाइन, जानें डिस्काउंट ऑफर





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments