Home Life Style रेड कार्पेट पर देसी कपड़े पहन पहुंच गए एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर पर टिकीं निगाहें

रेड कार्पेट पर देसी कपड़े पहन पहुंच गए एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर पर टिकीं निगाहें

0
रेड कार्पेट पर देसी कपड़े पहन पहुंच गए एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर पर टिकीं निगाहें

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शामिल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन कैलिफोर्निया में हो रहा है। जहां भारतीय फिल्म आरआरआर ने दो अवॉर्ड्स जीतकर हर किसी को खुशी मनाने का मौका दे दिया है। तेलुगु फिल्म आरआरआर को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला। एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा खास रोल में नजर आए थे। अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर पहुंचे एस एस राजामौली, रामचरण तेजा का देसी अंदाज और जूनियर एनटीआर का डैपर लुक देखने को मिला। 

राजामौली ने चुना इंडियन लुक

बेहद सादगी पसंद राजामौली ने गोल्डन ग्लोब के रेड कार्पेट पर खास ट्रेडिशनल कपड़ों को चुना। ऑरेंज रंग की प्रिंटेड धोती के साथ कंधे पर शॉल डाले राजामौली ने काले रंग के कुर्ते को पहना था। जिसका सिल्क फैब्रिक इसे खास बनाने के लिए काफी दिख रहा था। राजामौली का देसी अंदाज देखकर फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे थे। 

डैपर लुक में दिखे जूनियर एनटीआर

राजामौली के साथ पहुंचे जूनियर एनटीआर ने रेड कार्पेट के लिए ब्लैक टैक्सूडो को चुना। लेपल कॉलर जैकेट, सफेद शर्ट, ब्लैक पैंट्स के साथ गले में बो टाई परफेक्ट दिख रही थी। वहीं टेलर्ड फिटिंग के पैंट और ब्लेजर के साथ एनटीआर आंखों पर टिंटेड ग्लॉस लगाए बिल्कुल डैपर लुक में नजर आ रहे थे।

रामचरण तेजा ने चुनी बंदगला शेरवानी 

वहीं रामचरण तेजा भी अवॉर्ड शो में पत्नी उपासना के साथ पहुंचे। ब्लैक बंद गला शेरवानी और फिटिंग मैचिंग पैंट्स में रामचरण का इंडियन लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा था। एंब्रायडरी पैटर्न और ब्रोच के साथ रामचरण तेजा पत्नी के साथ रेड कार्पेट पर थे। जहां पत्नी उपासना ने ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ी और साथ में पोटली बैग के साथ देसी अंदाज को चुना था। 

[ad_2]

Source link