[ad_1]
हाइलाइट्स
कम दूरी के टिकट के साथ पाए जाने पर जुर्माना वसूला जाता है.
कम दूरी की टिकट को ट्रेन में ही बढ़वाया जा सकता है.
यह काम आप टीटीई के पास जाकर कर सकते हैं.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway), रेलयात्रा के नियम बनाते वक्त यात्रियों की सहूलियतों, मजबूरियों और आवश्यकताओं का पूरा ख्याल रखता है. रेल टिकट के संबंध में बनाए गए नियमों में भी काफी लचीलापन है. कई बार ऐसा होता है कि रेलयात्री भीड़ या अन्य किसी कारण से अपने निर्धारित स्टेशन पर उतर नहीं पाता. कभी ऐसा भी होता है कि जिस स्टेशन तक का उसने टिकट लिया है, उस पर उतरने की बजाय आगे किसी स्टेशन पर उतरना चाहता है तो ऐसा यात्री अपनी ट्रेन टिकट पर यात्रा दूरी बढ़ावा सकता है.
वैसे तो नियम यह है कि यात्रा के दौरान यदि आप ट्रेन में बिना टिकट या कम दूरी के टिकट के साथ यात्रा करते पाए जाते हैं तो आपसे जुर्माना वसूला जाता है. लेकिन, रेलवे आपको यह भी सुविधा देता है कि आप मामूली जुर्माना चुकाकर ट्रेन में ही टीटीई से टिकट बनवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सफर के दौरान चाहिए चैन की नींद तो जान लीजिए IRCTC की ये स्पेशल सर्विस
कैसे बढ़वाएं टिकट
यदि आपने पिछले स्टेशन तक का टिकट लिया है लेकिन किसी कारणवश आपको आगे तक जाना है तो ऐसी स्थिति में रेल में ही अपने नए स्टेशन तक का टिकट ले सकते हैं. इसे टिकट एक्सटेंड सर्विस के नाम से जाना जाता है. इसके लिए आपको ट्रेन में टीटीई के पास जाना होगा. उसे अपना टिकट दिखाना होगा. साथ ही आपको यह भी बताना होगा कि आपने पहले उस स्टेशन तक के लिए टिकट क्यों नहीं लिया था, जहां तक आप जाना चाहते हो.
टीटीई आपसे कुछ अतिरिक्त चार्ज लेकर जहां तक आप चाहेंगे वहां तक की यात्रा का टिकट बना देगा. गौर करने वाली बात यह है कि लिया जाने वाला किराया पॉइंट टू पॉइंट के आधार पर होगा, यानी यह मूल अंतिम स्टेशन से विस्तारित स्टेशन तक नए टिकट की कीमत के बराबर होगा.
किस श्रेणी की टिकट करवा सकतें है एक्सटेंड
टिकट एक्सटेंड की सुविधा अनारक्षित टिकटों के लिए है. इसका मतलब है कि जनरल टिकट को आप कभी भी बढ़ावा सकते हैं. जहां तक रिजर्व टिकट का सवाल है तो आरक्षित टिकट को तभी बढ़ाया जा सकता है, जब जिस स्टेशन तक आप टिकट बढ़वाना चाहते हैं, उस स्टेशन के लिए सीट उपलब्ध हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Indian railway, Indian Railway news, Railway Knowledge, Train ticket
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 18:05 IST
[ad_2]
Source link