Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsरेलवे में 2409 भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

रेलवे में 2409 भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई


RRB Recruitment 2023: सेंट्रल रेलवे (NCR) में 2409 अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 28 सितंबर, 2023 तक rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के मुताबिक सेंट्रल रेलवे की तरफ से यह भर्ती अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत की जा रही है। भर्ती के लिए आवेदन 29 अगस्त, 2023 से ही किए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

apsrtc recruitment 2023 ITI पास के लिए सरकारी नौकरी का बंपर मौका, ऐसे करें अप्लाई, देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक सोलापुर क्लस्टर में 76 रिक्तियां, नागपुर में 114, पुणे में 152, भुसावल में 418 और मुंबई में 1469 रिक्तियां हैं। चयन अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस मानदंड के मुताबिक सैलरी दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थियों के पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग/स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही 10वीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की हो।

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क भी दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन मैट्रिक व 10वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
फॉर्म भरें और सबमिट करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लेँ।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments