Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetरेल यात्री ध्यान दें! WhatsApp कर चेक करें PNR स्टेट्स, ट्रेन कितनी...

रेल यात्री ध्यान दें! WhatsApp कर चेक करें PNR स्टेट्स, ट्रेन कितनी लेट, लाइव ट्रैकिंग और बहुत कुछ


ऐप पर पढ़ें

गर्मियों की छुट्टी में अगर आप ट्रेन से कहीं घूमने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। आजकल हर किसी के फोन में WhatsApp होना मामूली बात है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ऐप बहुत काम की चीज है। अगर आपके फोन में WhatsApp ऐप है तो आप कहीं भी यात्रा करते समय ट्रेन का PNR Status और ट्रेन लाइव स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।

रेलवे का यह फीचर रियर टाइम पीएनआर स्टेट्स और ट्रेन यात्रा की जानकारी WhatsApp पर देता है। इसके साथ ही यात्रा व्हाट्सऐप पर आपको ट्रेन में लगने वाले समय, ट्रेन कितनी लेट है, स्टेशन अलर्ट, अपकमिंग स्टेशन जैसी जानकारी भी मिल जाती है। सके लिए आपको व्हाट्सएप चैटबॉट में सिर्फ 10 अंकों का पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा और सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। जानिए कैसे यूज कर सकते हैं आप WhatsApp के इस फीचर को: 

 

OnePlus के सारे Smart TV हो गए सस्ते! पहली बार मिल रहा बड़े टीवी पर बड़ा डिस्काउंट

 

कैसे यूज करें WhatsApp का यह फीचर

>> सबसे पहले यूजर को अपना WhatsApp अपडेट करना चाहिए। एंड्रायड यूजर इसे Google Play Store से अपडेट कर सकते हैं, जबकि iPhone यूजर को Apple App Store से WhatsApp को अपडेट करना होगा। 

>> इसके बाद WhatsApp पर ट्रेन इन्क्वायरी नंबर ‘+91-9881193322’ को अपने फोन में सेव करना होगा।

>> फिर WhatsApp पर जाकर New Message बटन पर क्लिक करना होगा। फिर कॉन्टैक्ट लिस्ट को ओपन करना होगा। 

 

OnePlus का बंपर ऑफर! Earbuds और Neckbands पर भारी छूट, बचेंगे आपके हजारों रुपये

 

>> इसके बाद आपको Railofy कॉन्टैक्ट का चुनाव करना होगा। और फिर मैसेज विंडो में 10 डिजिट का पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा। 

>> इस तरह आपका पीएनआर नंबर रेसवे को पहुंच जाएगा।  

>> फिर आपके पास ट्रेन की रियल टाइम जानकारी WhatsApp पर मिलती रहेगी। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments