Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeNationalरॉन्ग साइड से आ रहा बोरियों से लदा ट्रक कार पर पलटा,...

रॉन्ग साइड से आ रहा बोरियों से लदा ट्रक कार पर पलटा, हाईकोर्ट के युवा वकील की मौत, 1 माह पहले हुई थी शादी


पानीपत.  हरियाणा के पानीपत जिले के गांव भालसी के पास सोमवार की शाम भयंकर सड़क हादसा हो गया. धान की बोरियों से भरे ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई. हादसे में कार ट्रक के नीचे दब गई थी. क्रेन और पब्लिक की मदद से कार चालक को निकाला गया. लेकिन हादसे के दौरान कार चालक की मौत गगई थी. हादसे में कार के उड़े पर परखचे उड़ गए. हादसे के बाद बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया.

जानकारी के अनुसार, असंध रोड पर गांव भलसी के पास रॉन्ग साइड आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. जिसकी वजह से कार ट्रक के नीचे दबी गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे बच्चे उठ गए.

कार ट्रक के नीचे करीब 20 मिनट तक दबी रही. इस दौरान कार अंदर चालक भी मौजूद था. आनन-फानन में दो क्रेन और पब्लिक की सहायता से गाड़ी चालक को बहार निकला गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और कार चालक अपनी जान गवा चुका था. हालाकि उसी जिंदा मानते हुए आनन फानन में तुरंत प्रभाव से पानीपत अस्पताल लेकर में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के दौरान सड़क पर गेहूं की फसल में बिखर गई.

आपके शहर से (पानीपत​)

हादसे का शिकार हुआ अक्षय भारतीय विद्या निकेतन स्कूल के मालिक का बेटा था. उसके पिता गवर्नमेंट स्कूल मतलौडा में प्रिंसिपल हैं और जिसकी एक महीना पहले ही उसकी शादी हुई थी. अक्षय़ हाईकोर्ट में है एडवोकेट था. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य हॉस्पिटल के शवगृह में रखवा दिया है. जिसका आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

Tags: Car accident, Haryana News Today, Haryana police



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments