ऐप पर पढ़ें
उत्तर प्रदेश प्रादेशिक सेवा नियोजन कार्यालय में शुक्रवार सुबह दस बजे रोजगार मेला शुरू हुआ। योग्यता के मुताबिक पद का चयन कर साक्षात्कार देने अभ्यर्थी पहुंचे। इनमें बीटेक-एमबीए पास भी शामिल थे। रोजगार मेला में 548 पदों पर भर्ती होनी थी। नौ कंपनियां आयीं। 479 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सिर्फ 114 अभ्यर्थियों का चयन हो सका। मेले में पद के मुताबिक बच्चे कम आए, जो आए भी उनमें ज्यादातर अपने लक्ष्य को लेकर भ्रमित थे। सरसौल निवासी एकेटीयू से पासआउट बीटेक का छात्र सेल्समैन की जॉब के लिए आया था, लेकिन वह उपयुक्त नहीं लगा।
वहीं, रोजगार मेला में दो अभ्यर्थी ऐसे थे, जो नौकरी के लिए उम्र की योग्यता के आखिरी पड़ाव पर हैं। कल्याणपुर निवासी युवक सौरव यादव को पनकी पावर हाउस में सुपरवाइजर बनाने का झांसा दिया तो पनकी निवासी बबीता भदौरिया को टाटा कंपनी में काम देने की बात कही। दोनों से पांच हजार रुपये भी मांगे। रुपये लेने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने फोन स्विच ऑफ कर लिये। इस बाबत प्रभारी सहायक निदेशक सेवानियोजन निधि वर्मा ने बताया आठ कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया गया है।
20 दिसंबर को हरिद्वार में रोजगार मेला
हरिद्वार जिला सेवायोजन की ओर से 20 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्रतिभाग किया करेंगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी और निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में महिला अभ्यर्थियों का चयन होगा। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता स्नातक होगी। जबकि आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है।
जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर को सुबह दस बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, हरिद्वार में रोजगार मेले का आयोजन होगा। बताया कि 160 पदों पर साक्षात्कार और चयन होगा। अभ्यर्थियों का उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।