 
                                                     [ad_1]
हाइलाइट्स
तुलसी के पत्तों के सेवन से थकान से राहत मिलती है
तुलसी का फेस मास्क चेहरे से दाग धब्बों को हटाता है
Health Benefits Of tulsi Leaves: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. इसे घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. यह कई औषधीय गुणों से भी भरपूर है. इसके सेवन से स्वास्थ्य को कई लाभ होते हैं. तुलसी का कई तरह से सेवन किया जा सकता है. तुलसी का काढ़ा बनाकर पिया जा सकता है, वहीं इसे चबाकर भी खाया जा सकता है. खाली पेट तुलसी के पत्ते को चबाने के स्वास्थ्य को कई लाभ होते हैं. तुलसी के पत्तों में विटामिन ए, विटामिन के, कैल्शियम, आयरन, मैंगनीज, मैग्नीशियम, जिंक और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. तुलसी के स्वास्थ्य को कई फायदे होते हैं. आइए आज हम आपको तुलसी के फायदे बताते हैं.
1.स्ट्रेस को कम करे: हेल्थलाइन में छपी एक खबर के अनुसार तुलसी कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. तुलसी के पत्ते मेंटल हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने से तनाव दूर होता है.
2.ब्लड शुगर कंट्रोल करे: तुलसी के पत्तों में कई एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इसके नियमित सेवन से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. डायबिटीज के मरीजों को तुलसी के पत्तों का सेवन करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- ये 5 मीठे फल खाने के बाद भी नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर, आपको रखे फिट और हेल्दी, सेहत के लिए बेहद फायदेमंद
3.इम्युनिटी बूस्टर: तुलसी के सेवन से इम्युनिटी बूस्ट होती है. यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है. तुलसी में एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं जो बॉडी को कई तरह के संक्रमणों से बचाते हैं.
4.थकान और दर्द से राहत: तुलसी के सेवन से बुखार और दर्द में राहत मिलती है. इसमें कई एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. इसके सेवन से थकान और दर्द से राहत मिलती है.
इसे भी पढ़ें- इंसुलिन से भरे हुए हैं ये 4 ग्रीन जूस, पीते ही गिरने लगता है ब्लड शुगर लेवल! तेजी से कंट्रोल हो सकता है डायबिटीज
5.स्किन के लिए फायदेमंद: तुलसी के पत्ते पिम्पल्स को दूर करते हैं. इसका फेस मास्क ब्लैकहेड्स, दाग-धब्बे को चेहरे से दूर करते हैं. यह स्किन में खुजली, दाद से भी राहत दिलाती है.
.
Tags: Health benefit, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : June 15, 2023, 16:35 IST
[ad_2]
Source link