ऐप पर पढ़ें
अहमदाबाद के कौशल विजयवर्गीय जेईई मेन में पूरे 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल करने वाले देश के 20 स्टूडेंट्स में से एक हैं। लाइव हिंदुस्तान के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह 9वीं कक्षा से ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। 11वीं 12वीं क्लास के दौरान उन्होंने पूरी मेहनत से जेईई मेन की तैयारी की और इस मुकाम को हासिल किया। कौशल ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं क्लास में 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। कोचिंग अहमदाबाद स्थित एलेन इंस्टीट्यूट से की। अब उनका पूरा जोर सीबीएसई 12वीं परीक्षा और जेईई एडवांस्ड पर है। वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस ब्रांच से बीटेक करना चाहते हैं।
मूल रूप से मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के ब्यावरा के रहने वाले 17 साल के कौशल विजयवर्गीय ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बड़े भाई अंशुल विजयवर्गीय को दिया। अंशुल आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल में बीटेक करने से बाद आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में एमटेक कर रहे हैं। पिता किरन कुमार विजयवर्गीय पंजाब नेशनल बैंक में ब्रांच मैनेजर हैं। मां मधुबाला विजयवर्गीय हाउसवाइफ हैं। कौशल ने कहा, ‘बडे़ भाई अंशुल आईआईटियन हैं। उनसे मुझे प्रेरणा मिली। परीक्षा की तैयारी के दौरान कोचिंग संस्थान के अलावा उन्होंने भी मेरे डाउट्स और कंफ्यूजन क्लियर करने में मदद की। इससे सभी विषयों में मेरी पकड़ मजबूत होती चली गई। परीक्षा से पहले मैं रोजाना करीब 10 घंटे पढ़ाई किया करता था। मेरे पेरेंट्स ने मुझे ऐसा माहौल दिया जिसमें मैं पूरी एकाग्रता के साथ बिना किसी डिस्टर्बेंस के पढ़ाई कर सका। जब भी किसी शादी पार्टी में जाने की बात होती, तो उसमें मेरे जाने या न जाने का फैसला मुझ पर ही होता था। इसका फैसला लेने के लिए मैं स्वतंत्र था। मुझ पर कोई दवाब नहीं था। इसलिए तैयारी के दौरान मैंने इस तरह की कई पार्टियों में शामिल होने से परहेज किया।’
पूना इंटरनेशनल स्कूल, गांधीनगर में 12वीं के छात्र कौशल ने वर्ष 2022 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड का फर्स्ट स्टेज क्लियर किया था। इसके अलावा 2021 में मैथ्स ओलंपियाड का भी फर्स्ट स्टेज पास किया था।
सोशल मीडिया से दूरी
कौशल का अब अगला टारगेट जेईई एडवांस्ड है। उन्होंने बताया कि जेईई मेन के साथ-साथ उनकी जेईई एडवांस्ड की तैयारी भी लगातार चल रही है। जेईई मेन सेशन-2 में बैठेंगे या नहीं, इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस बारे में फिलहाल सोचा नहीं है। फोकस जेईई एडवांस्ड और 15 फरवरी से शुरू हो रही 12वीं की परीक्षा पर है। उन्होंने बताया कि वह फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से दूर रहते हैं। उन्हें कीबोर्ड पर पियानो बजाना पसंद है।
जेईई मेन में 20 छात्रों ने हासिल किए 100 परसेंटाइल, पांच प्रश्न किए गए ड्रॉप
आपको बता दें कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के जनवरी सेशन के नतीजे मंगलवार को एनटीए ने घोषित कर दिए थे। इसमें 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 हासिल किए हैं। इनमें सामान्य वर्ग से 14, ओबीसी से चार, सामान्य-ईडब्ल्यूएस और एससी वर्ग से एक-एक प्रतिभागी शामिल हैं। 100 एनटीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी लड़के हैं। इनमें एक भी लड़की नहीं है। एनटीए ने कहा है कि मेरिट लिस्ट जेईई मेन के दोनों सेशन के बेस्ट एनटीए स्कोर को देखकर जारी की जाएगी।
आईआईटी में एंट्री ऐसे मिलेगी
जेईई मेन पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जेईई मेन 2023 के लिए पास होने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2023 में शामिल हो सकेंगे, जो देश के आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड 2023 का आयोजन 4 जून को किया जाएगा और आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी।