Home Life Style रोज एक जैसे नाश्ते से हो गए हैं बोर, जरूर ट्राई करें ब्रेड मेदू वड़ा, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा पानी

रोज एक जैसे नाश्ते से हो गए हैं बोर, जरूर ट्राई करें ब्रेड मेदू वड़ा, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा पानी

0
रोज एक जैसे नाश्ते से हो गए हैं बोर, जरूर ट्राई करें ब्रेड मेदू वड़ा, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा पानी

[ad_1]

हाइलाइट्स

ब्रेकफास्ट में कुछ नया ट्राई करने के लिए आप ब्रेड मेदू वड़ा बना सकते हैं.
ब्रेड मेदू वड़ा को हेल्दी बनाने के लिए आप इसमें मनपसंद सब्जी एड कर सकते हैं.

Bread Medu Vada Recipe Video: स्वादिष्ट और चटपटे नाश्ते के साथ सुबह की शुरुआत करना भला किसे पसंद नहीं होता है. हालांकि कई बार लोग हर रोज एक जैसे नाश्ते से बोर हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो ब्रेकफास्ट में ब्रेड मेदू वड़ा ट्राई कर सकते हैं. ब्रेड मेदू वड़ा (Bread medu vada) खाने में काफी जायकेदार होता है. वहीं आसान वीडियो रेसिपी की मदद से आप इसे महज 10 मिनट में बना सकते हैं.

सुबह के नाश्ते में ब्रेड खाना काफी कॉमन होता है. वहीं ब्रेड से बनी अलग-अलग चीजों को भी स्नैक्स में सर्व किया जाता है. मगर क्या आपने कभी ब्रेड मेदू वड़ा का स्वाद चखा है. अगर नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं घर पर ब्रेड मेदू वड़ा बनाने की रेसिपी, जिसे फॉलो करके आप मिनटों में डिलिशियस ब्रेकफास्ट तैयार कर सकते हैं. बता दें कि ब्रेड मेदू वड़ा की रेसिपी इंस्टाग्राम यूजर (@cookwithmonika) के जरिये अपने अकाउंट पर शेयर की गयी है.

ये भी पढ़ें: लंच या डिनर में कुछ डिफरेंट खाने का है मन, ट्राई करें पनीर कोरमा, वीडियो में देखें आसान रेसिपी

ब्रेड मेदू वड़ा बनाने की सामग्री
ब्रेड मेदू वड़ा बनाने के लिए 5 ब्रेड की स्लाइस, 2 चम्मच दही, ½ कप सूजी, 1 बारीक कटी प्याज, 1 बारीक कटी गाजर, 1 बारीक कटा हुआ शिमला मिर्च, 1 बारीक कटी हरी मिर्च, ½ चम्मच चिली फ्लेक्स, ½ चम्मच लहसुन का पेस्ट, हरा धनिया, थोड़ा सा पानी और स्वादानुसार नमक ले लें. अगर आप चाहें तो इसमें अन्य मनपसंद सब्जियां भी एड कर सकते हैं. आइए जानते हैं ब्रेड मेदू वड़ा बनाने की विधि.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle



[ad_2]

Source link