Home Tech & Gadget रोज का खर्च केवल 3 रुपये, सस्ता रीचार्ज दे रहा है कॉलिंग और डाटा दोनों का फायदा

रोज का खर्च केवल 3 रुपये, सस्ता रीचार्ज दे रहा है कॉलिंग और डाटा दोनों का फायदा

0
रोज का खर्च केवल 3 रुपये, सस्ता रीचार्ज दे रहा है कॉलिंग और डाटा दोनों का फायदा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में ढेरों कंपनियां बेहतरीन प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रही हैं लेकिन सरकारी ओनरशिप वाली भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अकेली कंपनी है, जिसकी ओर से 35 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान सब्सक्राइबर्स को मिल रहा है। यह प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो बस अपना नंबर ऐक्टिव रखना चाहते हैं और जिनकी कॉलिंग या डाटा जैसी जरूरतें बहुत ज्यादा नहीं हैं। 

डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदों के अलावा कई कंपनियां अपने प्लान्स के साथ अतिरिक्त OTT बेनिफिट्स और सब्सक्रिप्शन का फायदा भी दे रही हैं। हालांकि, ये प्लान्स महंगे हैं या फिर लंबी वैलिडिटी के साथ आते हैं। ऐसे वक्त में जब ज्यादातर यूजर्स दो सिम इस्तेमाल करते हैं, किसी एक को प्राइमरी और दूसरे को सेकेंडरी नंबर की तरह रीचार्ज करना पड़ता है। यानी कि एक नंबर केवल ऐक्टिव रखने के लिए रीचार्ज किया जाता है। 

100 रुपये से सस्ते रीचार्ज प्लान दे रही है यह कंपनी, अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए हैं बेस्ट

35 दिनों की वैलिडिटी वाला BSNL प्लान

आपके पास डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए दूसरा नंबर है और आप कम से कम खर्च करते हुए लंबी वैलिडिटी का फायदा उठाना चाहते हैं तो BSNL प्रीपेड पैक 107 जरूर काम आएगा। यह प्लान ना सिर्फ सस्ता है, बल्कि जरूरत भर के लिए डाटा और कॉलिंग दोनों का फायदा देता है। इस प्लान के साथ रीचार्ज करने पर एक दिन का खर्च केवल 3 रुपये के करीब आता है। 

107 रुपये कीमत वाले BSNL प्रीपेड प्लान के फायदों का जिक्र करें तो इसमें कॉलिंग के लिए 200 लोकल और नेशनल मिनट्स मिल जाते हैं। यानी कि कॉलिंग के दौरान आपको मिनट्स के हिसाब से चार्ज किया जाता है। प्लान में मिलने वाला डाटा बेनिफिट्स की बात करें तो पूरी वैलिडिटी के लिए कंपनी कुल 3GB हाई-स्पीड डाटा दे रही है। इतना डाटा चैटिंग, ईमेल भेजने या फिर जरूरी होने पर इंटरनेट पर कुछ सर्च करने के लिए काफी है। 

इन शहरों में मिलने लगी Airtel और Jio की 5G स्पीड, देखें पूरी लिस्ट

फ्री BSNL ट्यून्स का फायदा भी

अपने इस प्लान के साथ BSNL सब्सक्राइबर्स को फ्री BSNL ट्यून्स सेट करने का विकल्प भी दे रही है। अगर इस प्लान से दो या तीन बार रीचार्ज किया जाए तो पहले बची वैलिडिटी का फायदा भी सब्सक्राइबर्स को मिल जाता है। हालांकि, प्लान के साथ मिलने वाला डाटा लिमिटेड है और 3GB खत्म होने के बाद यूजर्स इंटरनेट नहीं चला सकते और अन्य प्लान्स की तरह स्लो स्पीड पर इंटरनेट चलाने का विकल्प नहीं मिलता।

[ad_2]

Source link