Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeHealthरोज ग्रीन टी पीने से लिवर को हो सकता है नुकसान? यहां...

रोज ग्रीन टी पीने से लिवर को हो सकता है नुकसान? यहां जान लीजिए हकीकत


हाइलाइट्स

एक स्टडी के मुताबिक अत्यधिक ग्रीन टी पीने से लिवर को काफी नुकसान हो सकता है.
ग्रीन टी का ज्यादा सेवन एनीमिया और पेट की अन्य समस्याओं की वजह बन सकता है.

Green Tea Effect On Liver: चाय के बिना अधिकतर लोगों का दिन भी शुरू नहीं होता. कई लोग दूध वाली चाय पीना पसंद करते हैं तो कुछ लेमन टी या ब्लैक टी. ग्रीन टी भी कई लोगों की पसंदीदा चाय है. खासतौर पर अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो ग्रीन टी को लाभदायक माना जाता है. इसके कई अन्य लाभ भी हैं. हालांकि हर चीज को एक लिमिट में लेना ही फायदेमंद होता है और यह बात ग्रीन टी के लिए भी लागू होती है. ऐसा पाया गया है कि अधिक या रोजाना ग्रीन टी का सेवन करने के कुछ साइड-इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. इन्हीं में से एक है लिवर को नुकसान होना. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.

क्या ग्रीन टी से हो सकता है लिवर को नुकसान?

वेबएमडी के अनुसार ग्रीन टी में कई न्यूट्रिएंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, जिनसे हमें कई हेल्थ लाभ मिलते हैं जैसे वजन कम होना. हार्ट हेल्थ और डायबिटीज आदि में भी इसके सेवन को फायदेमंद माना गया है. वहीं एक स्टडी के अनुसार इसका रोजाना या अधिक सेवन लिवर के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इस स्टडी के अनुसार ग्रीन टी में एपिगैलोकैटेकिन गैलेट (Epigallocatechin Gallate) होता है जो एक तरह का कैटेचिन है. यह लिवर के लिए हानिकारक माना गया है. इसलिए रोजाना या अधिक ग्रीन टी पीने से लिवर को काम करने में मुश्किल हो सकती है. इससे लिवर से जुडी समस्याएं या लिवर डैमेज भी हो सकता है. हालांकि इस बारे में अभी और अधिक रिसर्च की जा रही है.

ज्यादा ग्रीन टी पीने के नुकसान

ज्यादा ग्रीन टी पीने से हमारी सेहत को अन्य नुकसान भी हो सकते हैं. ऐसा करने से एसिडिटी, मिनरल डेफिशियेंसी, डिहाइड्रेशन, कैफीन ओवरडोज, एनीमिया, पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए अगर आप भी ग्रीन टी के शौकीन हैं तो इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करें.

ये भी पढ़ें: सभी बॉडी फैट नुकसानदेह नहीं, इसके फायदे भी हैं अनमोल, जानिए इसके प्रकार

Tags: Health, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments