हाइलाइट्स
जैसलमेर जिले के पोकरण में हुआ हादसा
बस डीडवाना से पोकरण की तरफ आ रही थी
हालात देखकर परिचालक ने ब्रेक लगाकर रोकी बस
सांवलदान रतनू.
जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां रोडवेज बस चला रहे चालक को बीच राह में नेशनल हाईवे पर अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी सीट पर ही मौत हो गई. इस दौरान बस का परिचालक उसके पास की सीट पर बैठा हुआ था. बस को अनियंत्रित होते देखकर परिचालक ने सूझबूझ से काम लिया और उसने बस को संभाल लिया जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. अन्यथा दर्जनों सवारियों की जान पर बन आती. परिचालक ने बाद में रोडेवज प्रबंधन को पूरे हादसे की जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार हैरान कर देने वाला यह हादसा जैसलमेर जिले में शनिवार को रामदेवरा इलाके में शाम को सामने आया. शाम करीब 5.30 बजे रोडवेज की एक बस डीडवाना से पोकरण की तरफ आ रही थी. उसी दौरान रामदेवरा से करीब 8 किलोमीटर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर स्थित टोल नाके से थोड़ी दूरी पर बस के ड्राइवर रिछपाल सिंह को दिल का दौरा पड़ गया. इससे चालक निढाल हो गया और स्टेयरिंग पर उसकी पकड़ ढीली हो गई.
परिचालक ने हालात को तत्काल भांप लिया और बस को संभाला
उस समय बस का परिचालक मोती सिंह उसके पास बैठा हुआ था. उसने तत्काल हालात को भांप लिया और सूझबूझ से काम लेते हुए स्टेयरिंग थामकर बस के ब्रेक लगाकर उसे नियंत्रित कर लिया. उस समय बस में करीब 35 सवारियां बैठी हुईं थी. उसके बाद बस परिचालक ने चालक को तत्काल टोल नाके पर स्थित हाईवे एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां डॉक्टर्स ने चालक रिछपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया.
चालक रिछपाल सिंह सीकर जिले का रहने वाला था
हादसे की जानकारी मिलने पर पोकरण पुलिस हॉस्पिटल पुलिस और उसने पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोकरण के हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाकर उसके परिजनों को सूचित किया. पुलिस के मुताबिक अगर परिचालक मोती सिंह सुझबूझ से काम नहीं लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था. उसके बाद बस परिचालक मोती सिंह ने बस की सवारियों को पोकरण गंतव्य स्थान तक पहुंचाया. बस चालक रिछपाल सिंह सीकर जिले का रहने वाला था.
.
Tags: Heart attack, Jaisalmer news, Rajasthan news, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 12:10 IST