
[ad_1]
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क हादसे का शिकार होने की खबर ने शुक्रवार सुबह सभी को चौंका दिया और ऐसे हादसे अचानक किसी के साथ भी हो सकते हैं। ऋषभ किसी तरह कार से बाहर निकले, जिसके बाद उनकी कार में आग लग गई और बाल-बाल बचे। क्या आपको पता है कि ऐसे हालात में आपका स्मार्टफोन जान बचा सकता है। स्मार्टफोन के बिना आप घर से बाहर नहीं निकलते और उसमें केवल एक सेटिंग बदलकर आप रोड एक्सीडेंट्स की स्थिति में खुद को और अपने परिवार को बचा सकते हैं।
Apple iPhone और चुनिंदा Android स्मार्टफोन्स में यूजर्स को ‘क्रैश डिटेक्शन’ फीचर मिलता है। यह फीचर अचानक किसी हादसे की स्थिति में बिना फोन हो हाथ लगाए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को अलर्ट भेज देता है और मदद मंगवा सकता है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपने फोन में यह विकल्प इनेबल किया हो और डिवाइस सेटअप किया गया हो। एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स नीचे बताए गए तरीकों से सेटिंग्स में जाकर यह बेहद जरूरी फीचर इनेबल कर सकते हैं।
कहीं आपके फोन में ऑन तो नहीं हैं ये सेटिंग्स? सारी बातें सुन रही है कंपनी
आईफोन यूजर्स ऐसे इनेबल कर सकते हैं सेटिंग्स
सपोर्टेड आईफोन और ऐपल वॉच मॉडल्स में क्रैश डिटेक्शन फीचर अपने आप बाय-डिफॉल्ट इनेबल होता है। इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स से जुड़ी जानकारी सेटअप करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1. अगर आपके पास मेडिकल ID है और आप इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को ऐसे हालात में जानकारी देना चाहें तो Health App में जाकर मेडिकल ID और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स सेव कर सकते हैं।
2. इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स के साथ अपनी लोकेशन शेयर करने के लिए आपको Emergency SOS के लिए लोकेशन सर्विसेज ऑन करनी होंगी।
3. सेटिंग्स ऐप ओपेन करने के बाद आपको Privacy & Security और Location Services में जाना होगा।
4. अब System Services में जाने के बाद तय करना होगा कि Emergency Calls & SOS के लिए लोकेशन सर्विसेज इनेबल हों।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ऐसे इनेबल कर सकेंगे फीचर
क्रैश डिटेक्शन फीचर अभी केवल गूगल पिक्सल सीरीज के एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का हिस्सा बनाया गया है। Pixel 3, 3 XL, Pixel 4, 4 XL, Pixel 4a, Pixel 4a 5G, Pixel 5, Pixel 5a 5G, Pixel 6, 6 Pro और Pixel 6a में नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर आप फीचर सेटअप कर सकते हैं।
1. गूगल पिक्सल फोन में Safety ऐप सर्च करने के बाद उसे ओपेन करना होगा।
2. अब स्क्रीन पर बाईं ओर दिखाए जा रहे सेटिंग्स आइकन पर टैप करना होगा।
3. Deletction & alerts सेक्शन में जाने के बाद आपको ‘Car crash detection’ चुनना होगा।
4. इस फीचर के सामने दिख रहा टॉगल इनेबल करने के बाद आपको जरूरी परमिशंस देनी होंगी और यह फीचर ऑन हो जाएगा।
ठंड से खराब हो सकता है आपका फोन, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
ऐसे काम करता है कार क्रैश डिटेक्शन फीचर
कार क्रैश डिटेक्शन फीचर फोन की लोकेशन, इसमें मिलने वाले मोशन सेंसर्स (एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप वगैरह) और माइक्रोफोन्स इस्तेमाल करते हुए संभावित कार क्रैश का पता लगाते हैं। ऐसे क्रैश की स्थिति में डिवाइस तुरंत इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स और आपातकालीन एजेंसियों को अलर्ट भेज देता है और लोकेशन भेजता है, जिससे जल्दी से जल्दी मदद पहुंचाई जा सके।
[ad_2]
Source link