Monday, May 5, 2025
Google search engine
HomeSportsरोमांचक हुई IPL प्लेऑफ की जंग, किस टीम के कितने ज्यादा चांस,...

रोमांचक हुई IPL प्लेऑफ की जंग, किस टीम के कितने ज्यादा चांस, जानें सभी समीकरण


Image Source : IPL
इंडियन प्रीमियर लीग

IPL Playoffs 2025 Sceneario: IPL के 18वें सीजन में 54 मैच खेले जा चुके हैं और 2 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का सफर इस सीजन लीग स्टेज में ही खत्म हो चुका है। अब प्लेऑफ के 4 स्थानों के लिए 8 टीमें अपनी दावेदारी पेश कर रही है। आइए जानते हैं प्लेऑफ में जाने के लिए किस टीम को कितने मैच जीतने होंगे…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

RCB के बचे हुए मैच

  • बनाम KKR (अवे)
  • बनाम SRH (होम)
  • बनाम KKR (होम)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 पाइंट के साथ पाइंट्स टेबल में टॉप पर है। रजत पाटीदार की अगुवाई में टीम अधिकतम 22 पाइंट हासिल कर सकती है और आसानी से अगले राउंड में जा सकती है। प्लेऑफ में जाने के लिए टीम को अपने बचे हुए तीन मैचों में से सिर्फ 2 मैच जीतने हैं। RCB अगर अपने बचे हुए तीनों मैच हार भी जाती है, तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। हालांकि, इस स्थिति में RCB की टीम को अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। इस दौरान नेट रन रेट की भी अहम भूमिका होगी। 

पंजाब किंग्स

PBKS के बचे हुए मैच

  • बनाम DC (होम)
  • बनाम MI (होम)
  • बनाम RR (अवे)

धर्मशाला में LSG को हराने के साथ ही पंजाब किंग्स 15 पाइंट के साथ पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। पंजाब को लीग स्टेज में अभी 3 मैच और खेलने हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए सिर्फ दो जीतने हैं। पंजाब का नेट रन रेट काफी बेहतर है। ऐसे में एक जीत भी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा सकती है। अय्यर की टीम को धर्मशाला में दिल्ली और मुंबई को सामना करना है। वहीं, एक मुकाबला राजस्थान के घर पर खेलना है। अगले 3 मैचों में एक जीत दर्ज करने पर पंजाब के 17 पाइंट हो जाएंगे और इस स्थिति में टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी की टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। हालांकि, बचे हुए तीनों मैच हारने पर पंजाब के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

मुंबई इंडियंस

MI के बचे हुए मैच

  • बनाम GT (होम)
  • बनाम PBKS (अवे)
  • बनाम DC (होम)

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस लगातार 6 मैच जीतकर शानदार फॉर्म में है और वह टॉप-4 में फिनिश करने की प्रबल दावेदार है क्योंकि सभी टीमों में उनका नेट रन रेट (1.274) सबसे शानदार है। पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर काबिज MI को अपने घर में गुजरात और दिल्ली के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए MI को बचे हुए तीन मैचों में से कम से कम दो जीतने होंगे। अगर मुंबई अपने तीनों मैच हार भी जाती है, तो बेहतर नेट रन रेट के कारण प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। अगर बचे हुए तीनों मैचों में मुंबई बड़े अंतर से हारती है, तो फिर प्लेऑफ की रेस से बाहर भी हो सकती है। 

गुजरात टाइटन्स

GT के बचे हुए मैच

  • बनाम MI (अवे)
  • बनाम DC (अवे)
  • बनाम LSG (होम)
  • बनाम CSK (होम)

गुजरात टाइटन्स 10 मैचों में 14 पाइंट के साथ चौथे स्थान पर है और MI के बाद टीम का सबसे अच्छा नेट रन रेट है। गुजरात किसी भी अन्य टीम की तुलना में क्वालीफाई करने के लिए बेहतर स्थिति में हैं, क्योंकि उन्हें अभी चार मैच खेलने हैं। इसमें से दो मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने हैं, जहां उन्होंने इस सीजन में 5 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं। अगर GT बचे हुए 4 में से दो मैच जीत लेती है, तो उसके लिए प्लेऑफ में जाने के लिए 18 अंक काफी होंगे। GT को एक जीत मुश्किल में डाल सकती, क्योंकि क्वालीफाई करने के लिए 16 पाइंट काफी नहीं होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स

DC के बचे हुए मैच

  • बनाम SRH (अवे)
  • बनाम PBKS (अवे)
  • बनाम GT (होम)
  • बनाम MI (अवे)

दिल्ली कैपिटल्स 12 पाइंट साथ पाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। उन्हें अभी भी चार मैच खेलने हैं, जिनमें से तीन अवे गेम होंगे, जहां DC ने चार में से तीन जीते हैं। सभी चार गेम जीतकर वे 20 पॉइंट तक पहुच सकते हैं और बिना किसी अन्य टीम पर निर्भर हुए प्लेऑफ अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। 4 में से तीन जीत के बाद भी अक्षर पटेल की टीम के पास अच्छा मौका होगा क्योंकि केवल तीन टीमें ही 18 पाइंट की बराबरी कर सकती हैं या उससे आगे निकल सकती हैं। दिल्ली को अब अपने चार में से तीन मैच टॉप-4 टीमों से खेलने हैं। इसलिए इन टॉप टीमों के खिलाफ जीत से DC को फायदा हो सकता है, क्योंकि वे सभी प्लेऑफ के दावेदार हैं। हालांकि, बचे हुए 4 मैचों में एक हार DC के लिए दावेदारी में बने रहना मुश्किल बना देगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स

KKR के बचे हुए मैच

  • बनाम CSK (होम)
  • बनाम SRH (अवे)
  • बनाम RCB (अवे)

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रन से मिली जीत ने KKR को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा है। KKR के फिलहाल 11 मैचों में 11 पाइंट हैं और वह अपने अगले तीनों मैच जीतकर भी ज्यादा से ज्यादा 17 पाइंट अपने नाम कर सकती है। हालांकि, ये प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी नहीं होगा, क्योंकि 5 टीमों के पास 18 या उससे ज्यादा पाइंट के साथ फिनिश करने का मौका है। ऐसे में KKR के लिए आगे की राह बहुत कठिन है। KKR को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने सभी मैच जीतने के साथ ही अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। 

लखनऊ सुपर जायंट्स 

LSG के बचे हुए मैच

  • बनाम RCB (होम)
  • बनाम GT (अवे)
  • बनाम SRH (होम)

लखनऊ सुपर जायंट्स के 11 मैचों में 10 पाइंट हैं और वो पाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर हैं। पंजाब के हाथों मिली करारी हार से लखनऊ के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। पंत की कप्तानी में टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम RCB, गुजरात और SRH का के खिलाफ खेलेगी। इन तीनों मैच जीतकर भी LSG अधिकतम 16 पाइंट हासिल कर सकती है, जो इस सीजन टॉप-4 में जगह बनाने के लिए नाकाफी है। LSG का नेट रन रेट भी बहुत खराब है। उन्हें अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीतने की जरूरत है और उम्मीद करनी होगी कि बाकी मैचों के रिजल्ट उनके हक में रहें।  एक हार LSG को बाहर करने के लिए काफी होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद

SRH के बचे हुए मैच

  • बनाम DC (होम)
  • बनाम KKR (होम)
  • बनाम RCB (अवे)
  • बनाम LSG (अवे)

पिछले साल की फाइनलिस्ट SRH बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है। टीम 10 मैचों में केवल तीन जीत और 6 पाइंट के साथ 9वें पायदान पर है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम अपने बचे हुए चारों मैच जीतकर भी सिर्फ 14 पाइंट हासिल कर पाएगी। SRH का नेट रन रेट (-1.192) भी सबसे खराब है। एक हार मिलते ही SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments