Patna:
Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इसी बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक ट्वीट ने अचानक सियासी हलचल को बढ़ा दिया है. बता दें कि रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं जो इस बात का संकेत दे रहे हैं कि राजनीतिक तौर पर कुछ बड़ा हो रहा है. बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में बिना नाम लिए विचारधारा की बात की है और प्रतीकात्मक तौर पर सब कुछ कहा है.
आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपने ट्विटर (X) पर लिखा है कि, ”समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है.” रोहिणी आचार्य ने आगे एक और ट्वीट में कहा कि, ”खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य… विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट.” रोहिणी ने आगे ये भी लिखा कि, ”अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने की करते रहते हैं बदतमीजियां.” अब लालू की बेटी के इस ट्वीट ने बिहार की सियासत गरमा दी है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार में सियासी उठापटक का दौर चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार को रोहिणी आचार्य के ट्वीट का स्क्रीन शॉट भी मिल गया है, जाहिर तौर पर यह संकेत बिहार की राजनीति के लिए काफी हलचल पैदा करने वाला है.
वहीं आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि राजद-जेडीयू के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, अक्सर नीतीश कुमार के नाराज होने की खबरें आती रहती हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश जल्द ही कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठा सकते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले भी नीतीश बड़ा दांव खेल सकते हैं. ऐसे में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट से इन संभावनाओं को और बल मिलने लगा है. वहीं आपको बता दें कि अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर संज्ञान लिया है और अपने मीडिया सलाहकार से ट्वीट के बारे में जानकारी मांगी है.