Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और फिर विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का मन बना लिया. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि भारत का एक और सीनियर प्लेयर संन्यास लेने का जल्द ही ऐलान कर सकता है.
टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका
भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रियारमेंट की खबरों से संभली भी नहीं थी कि ताजा रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि विराट और रोहित के बाद अब सीनियर खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि, “मोहम्मद शमी फिलहाल ऑटोमैटिक पिक नहीं हैं. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस आए कई महीने हो गए हैं, लेकिन वह मुश्किल से ही लय में दिखे हैं. जबकि भारत की टीमों का चयन करते समय आमतौर पर आईपीएल के प्रदर्शन पर विचार नहीं किया जाता है, शमी अपना रन-अप पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और गेंद विकेटकीपर के पास नहीं जा रही है, जैसा कि 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप के बाद उनकी अकिलीज़ टेंडन की चोट से पहले हुआ करता था. वह हमेशा रिकवरी के लिए थोड़े समय के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस चले जाते हैं.”
फिटनेस संबंधी समस्याओं से परेशान हैं मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 2023 एकदिवसीय विश्व कप के दौरान Achilles Tendon की चोट का सामना करना पड़ा और वह पूरे 2024 में एक्शन से बाहर रहे. वह फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20ई सीरीज में मैदान पर वापस आए. तब से, वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल चुके हैं और चल रहे आईपीएल में भी खेल रहे हैं. मगर, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि पिछले कुछ वक्त में शमी की फिटनेस चिंता का विषय रही है.
ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan on Pakistan: Ceasefire के उल्लंघन पर पाकिस्तान पर फूटा गब्बर का गुस्सा