Thursday, May 8, 2025
Google search engine
HomeSportsरोहित ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, इंग्लैंड दौरे से...

रोहित ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, इंग्लैंड दौरे से पहले लिया फैसला


Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

Rohit Sharma Retirement: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। उनकी कप्तानी में भारत को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम अच्छा नहीं कर पाई और हार मिली। तभी से उनके टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। अब रोहित ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। उन्होंने यह फैसला उस समय लिया है, जब भारतीय टीम आईपीएल 2025 के बाद जून में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाएगी।

रोहित ने खुद दी संन्यास की जानकारी

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाई है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।

रोहित ने संन्यास के लिए लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी

Image Source : ROHIT SHARMA INSTAGRAM STORY SCREEN GRAB

रोहित ने संन्यास के लिए लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी

अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अब उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया है और वह सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां टीम इंडिया को हार मिली थी।

भारत के लिए 24 टेस्ट मैचों में की कप्तानी

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली, जिसमें से 12 में भारत ने जीत दर्ज की और 9 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा तीन टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहे। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में हार ने उनकी कप्तानी पर ग्रहण लगाया था।

भारत के लिए खेले कुल 67 टेस्ट मैच

रोहित शर्मा ने भारत के लिए साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में शतक लगाए। विदेशी दौरों पर उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में इतना प्रभावी नहीं रहा। इसी वजह से वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 67 टेस्ट मैचों में कुल 4301 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments