Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeSportsरोहित ने ध्वस्त किया सचिन का रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा...

रोहित ने ध्वस्त किया सचिन का रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय


Image Source : GETTY
Sachin Tendulkar And Rohit Sharma

Rohit Sharma Sachin Tendulkar WTC Final: रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में उन्होंने 43 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

रोहित ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के पहली पारी में रोहित शर्मा ने 15 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 लंबा छक्का लगाया। इसी के साथ इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में उनके 70 छक्के हो गए हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम 69 छक्के ही हैं। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। उन्होंने 91 छक्के लगाए हैं। 

इंटरनेशनल टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी: 

वीरेंद्र सहवाग- 91 छक्के


महेंद्र सिंह धोनी- 78 छक्के 

रोहित शर्मा- 70 छक्के

सचिन तेदुलकर- 69 छक्के 

कपिल देव- 61 छक्के 

ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए अपने 13000 रन पूरे कर लिए हैं। अब 13 हजार रन के बड़े आंकड़े तक पहुंचने वाले रोहित शर्मा सिर्फ तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। वीरेंद्र सहवाग के नाम ओपनिंग करते हुए 15758 इंटरनेशनल रन हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने ओपनिंग करते हुए 15335 रन बनाए हैं। रोहित ने ओपनिंग करते हुए वनडे मैचों में 7807 रन, टेस्ट मैचों में 1852 रन और टी20 मैचों में 3372 रन बनाए हैं। 

ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:

15758 रन- वीरेंद्र सहवाग

15335 रन- सचिन तेंदुलकर

13031 रन- रोहित शर्मा

12258 रन- सुनील गावस्कर

10867 रन- शिखर धवन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments