Friday, April 25, 2025
Google search engine
HomeSportsरोहित शर्मा और विराट कोहली के बचाव में उतरे अश्विन, लोगों से...

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बचाव में उतरे अश्विन, लोगों से कही संयम बरतने की बात


Image Source : PTI/AP
रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम ने तकरीबन एक दशक यानी 10 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। आखिरी बार भारत 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। वहीं 2011 में वनडे वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने धोनी की ही कप्तानी में जीता था। उसके बाद से भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल व वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक कई बार पहुंची। लेकिन आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार नहीं खत्म हुआ। इसी को लेकर टीम इंडिया के मौजूदा दिग्गज व पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी आलोचनाओं का शिकार भी हुए। वहीं मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हार के बाद सवालों के घेरे में हैं। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के बचाव में उतर आए हैं।

टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट फैंस से अनुरोध किया है कि आईसीसी ट्राफी जीतने के संबंध में स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ संयम बरता जाए। क्योंकि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी विश्व कप छह प्रयास के बाद मिला था। अपने पूर्व और मौजूदा भारतीय कप्तान का समर्थन करते हुए अश्विन ने अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर कहा कि, यह कहना काफी आसान है कि आपने यह नहीं जीता और वो नहीं जीता। 1983 विश्व कप के बाद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 1992, 1996, 1999, 2003 और 2007 में हुए विश्व कप में खेले थे। और आखिर में 2011 में ही विश्व कप जीत सके। उन्हें ट्राफी जीतने के लिये छह विश्व कप तक इंतजार करना पड़ा।

रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन

Image Source : AP

रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने आगे कहा कि, केवल इसलिए कि एक और महान खिलाड़ी एमएस धोनी आए और उन्होंने आते ही विश्व कप खिताब दिला दिया, इसका मतलब यह नहीं है कि हर किसी के साथ ऐसा ही होगा। सही कहा ना। ये खिलाड़ी (रोहित शर्मा, विराट कोहली) 2007 में नहीं खेले थे। रोहित शर्मा 2011 विश्व कप में नहीं खेल सके थे। कोहली 2011, 2015, 2019 में खेले हैं और अब वह 2023 में अपने चौथे विश्व कप में खेलेंगे। वे कहते हैं कि उन्होंने (कोहली) आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। उन्होंने 2011 में इसे जीता था, उन्होंने 2013 चैम्पियंस ट्राफी जीती थी। रोहित शर्मा ने भी 2013 चैम्पियंस ट्राफी जीती थी। इसलिए हमें उन्हें समय देना चाहिए। 

अश्विन ने इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के बचाव में आगे यह भी कहा कि, ये खिलाड़ी द्विपक्षीय सीरीज, आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) और इतने सारे अन्य मैच खेल रहे हैं। जब आईसीसी टूर्नामेंट की बात आती है तो आपके लिए जरूरी होता है कि मैच के दौरान कुछ अहम क्षण आपके मुताबिक रहें। गौरतलब है कि भारत को अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप की मेजबानी करनी है। उसी लिहाज से यह दोनों खिलाड़ी लगातार वनडे क्रिकेट पर ही फोकस कर रहे हैं। जहां विराट कोहली 3 साल के इंतजार के बाद चार महीनों में चार शतक लगा चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा ने भी अपने शतक का इंतजार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खत्म कर दिया था। ऐसे में अब आगामी वर्ल्ड कप में इन दोनों दिग्गजों से निपटना विरोधी टीमों के लिए आसान कड़ी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments