अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा
रोहित शर्मा ने अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। यानी अब वे केवल एक ही फॉर्मेट खेल पाएंगे। रोहित शर्मा ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि वे अभी वनडे खेलते रहेंगे। इस बीच भले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट से अब कदम पीछे खींच लिए हों, लेकिन भारत के दो खिलाड़ी अभी भी ऐसे हैं, जो टेस्ट खेल तो नहीं रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक हिम्मत नहीं हारी है। यानी वे अभी भी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन उनका कमबैक होना काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है।
रोहित शर्मा अब नहीं होंगे भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा
भारतीय टीम क्रिकेट टीम अगले महीने यानी जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जो काफी अहम होने वाली है, क्योंकि ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। अब इसमें रोहित शर्मा नजर नहीं आएंगे। रोहित शर्मा का टेस्ट करियर बहुत शानदार रहा है, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनका फार्म गायब था। यही वजह रही कि जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब कप्तान रहते हुए भी रोहित शर्मा ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लिया था।
अजिंक्य रहाणे अभी भी कर रहे हैं वापसी का इंतजार
इस बीच भारत के दो खिलाड़ियों की बात की जाए, जो अभी तक वापसी का इंतजार रहे हैं, वे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा हैं। अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2023 में खेला था। तब से लेकर अब तक उन्हें टेस्ट में जगह नहीं दी गई है। अब वे बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी के लिए फ्यूचर का हिस्सा हैं कि नहीं, ये कहना मुश्किल है। हालांकि रहाणे ने उम्मीद नहीं हारी है। रहाणे वनडे और टी20 की टीम से तो पहले से ही बाहर हैं, यानी उनके पास भारत जर्सी पहनने का एक ही जरिया है, जो कि टेस्ट है, लेकिन वे फिर से भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे, इसकी संभावना काफी कम है।
चेतेश्वर पुजारा भी अभी तक नहीं कर पाए हैं वापसी
बात अगर दूसरे खिलाड़ी की करें तो वे चेतेश्वर पुजारा हैं। पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला जून 2023 में खेला था, उसके बाद उन्हें भी भुला दिया गया। उन्होंने भी अभी तक रिटायमेंट का ऐलान नहीं किया है। रहाणे की तरह वे भी वनडे और टी20 का हिस्सा नहीं हैं। एक वक्त चेतेश्वर पुजारा को भारत की दीवार कहा जाता था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। अब जब इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा, उस पर नजर रहेगी, लेकिन देखना होगा कि क्या रहाणे और पुजारा की वापसी हो पाएगी। हालांकि संभावना तो काफी कम है, लेकिन देखना और इंतजार तो करना ही पड़ेगा।