Rohit Sharma
India vs West Indies 1st Test: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 150 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की और विंडीज टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत ने अभी तक 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं और 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाते ही 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
दोनों फॉर्मेट में हुए 10 से ज्यादा शतक
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बहुत ही सधी हुई बल्लेबाजी की, जबकि वह विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई और 221 गेंदों में 103 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 10वां शतक है। इसी के साथ वह टेस्ट और वनडे में भारत के लिए 10 से ज्यादा शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित के नाम वनडे में 30 और टेस्ट में 10 शतक दर्ज हैं। भारत के लिए अभी तक टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10 से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ही जड़ पाए हैं।
ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाते ही टेस्ट में अपने 3500 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 3500 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके पहले विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं। रोहित ने भारत के लिए टेस्ट में 3500 रन, वनडे में 9825 रन और टी20 में 3853 रन बनाए हैं।
विस्फोटक बैटिंग में माहिर
रोहित की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं, जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैच में भी एक दोहरा शतक लगाया हुआ है।