Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeNationalलंदन में भारतीय उच्चायोग से तिरंगा उतारने के पीछे ISI का हाथ,...

लंदन में भारतीय उच्चायोग से तिरंगा उतारने के पीछे ISI का हाथ, NIA को सौंपी गई जांच


ऐप पर पढ़ें

पंजाब में अमृतपाल सिंह की तलाश और उससे जुड़े लोगों पर शिकंजा कसने के बाद लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास पर हमला कर दिया था। उन्होंने तिरंगे को उतार लिया था जिसपर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई थी। इस घटना के बाद दूतावास की बिल्डिंग पर बड़ा तिरंगा लहरा दिया गया था। अब सूत्रों का कहना है कि इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। 

NIA से जुड़े सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने एनआईए से जांच करने को कहा है। अभी किसी भी एजेंसी की तरफ से औपचारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि लंदन में दूतावास के बाहर उपद्रव के पीछ खालिस्तानी समर्थकों के साथ आईएसआई की भूमिका की जांच के लिए एनआईए को जांच सौंपी गई है। एनआईए इस बात का पता लगाएगी कि उस उपद्रव के पीछे कौन लोग थे और वे भारत में किस तरह से आतंकी साजिश रच रहे हैं। 

बता दें कि खालिस्तानी समर्थक और वारस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह 18 मार्च से ही फरार है। पुलिस की तमाम जद्दोजेहद के बाद भी वह अब तक हाथ नहीं आया है। अब भी पुलिस अमृतपाल की तलाश में जुटी है। कई बार रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि वह विदेश भागने की फिराक में है। तो वहीं यह भी कहा जाता है कि वह पंजाब में ही मौजूद है। अमृतपाल के संगठन से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार करके असम भेज दिया गया है। 


 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments