ऐप पर पढ़ें
Huawei ने अपने नए FreeBuds 4E 2024 ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 2022 में आए FreeBuds 4E के अपग्रेड के तौर पर जारी किया है। नया मॉडल कई सारे अपग्रेड के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि इसमें पहले से ज्यादा लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी। हालांकि, इसमें पिछले मॉडल के समान कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। चलिए डिटेल में बात करते हैं नए ईयरबड्स की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Huawei FreeBuds 4E 2024 के स्पेसिफिकेशन
फ्रीबड्स 4E 2024 अपने पिछले मॉडल के समान 14.3 एमएम डायनेमिक ड्राइवर्स और सेमी-ओपन स्टाइल डिजाइन के साथ आता है। इसमें पहले ही तरह ही एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन 2.0 तकनीक का सपोर्ट भी है, साथ ही कॉल के दौरान क्लियर ऑडियो के लिए इसमें ईएनसी (एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन) के साथ तीन माइक्रोफोन हैं।
पिछले मॉडल से 4 घंटे ज्यादा चलेगा
नए मॉडल में सबसे बड़े अंतर इसकी बैटरी लाइफ में देखने को मिलेगा। कंपनी का कहना है कि नॉइज रिडक्शन बंद होने पर, चार्जिंग केस के साथ, इसमें कुल 26 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है, जो पिछले मॉडल की 22 घंटे बैटरी लाइफ से ज्यादा है।
एक्टिव नॉइज रिडक्शन ऑन होने पर भी, नए मॉडल में केस के साथ 17 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है, जो पिछले मॉडल की 14 घंटे बैटरी लाइफ से ज्यादा है। हालांकि, अकेले इयरफोन नॉइज कैंसिलेशन के बिना 4 घंटे और ऑन होने पर 2.5 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। चार्जिंग टाइम भी पहले के समान ही है। इयरफोन को फुल चार्ज होने में लगभग 40 मिनट का समय लगता है जबकि अकेले केस को चार्ज होने में लगभग 60 मिनट लगते हैं।
iPhone का सपना सच: यहां ₹25,745 तक सस्ते मिल रहे 128GB आईफोन 14 और 13, देखें ऑफर
एक साथ दो डिवाइस में करेगा काम
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट है और आप इसे एक साथ दो डिवाइस के साथ पेयर कर सकते हैं। स्पेसिफिकेशन और डिजाइन में कई समानताओं के अलावा, नया मॉडल डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो कि पिछले मॉडल में देखने को नहीं मिली थी।
कीमत और उपलब्धता
Huawei FreeBuds 4E 2024 ईयरबड्स चीन में 699 युआन (करीब 8,100 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, वर्तमान में एक लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत केवल 499 युआन (करीब 5,800 रुपये) में मिल रहा है। आप इसे Huawei Mall से खरीद सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस बार नए FreeBuds 4E 2024 को केवल दो कलर- फ्रॉस्ट सिल्वर और सिरेमिक व्हाइट – में लॉन्च किया था जबकि पिछले मॉडल तीन कलर में उपलब्ध था।