Home Sports लक्ष्य सेन ने जीता कनाडा ओपन का खिताब, चीन के खिलाड़ी को सीधे सेटों में दी मात

लक्ष्य सेन ने जीता कनाडा ओपन का खिताब, चीन के खिलाड़ी को सीधे सेटों में दी मात

0
लक्ष्य सेन ने जीता कनाडा ओपन का खिताब, चीन के खिलाड़ी को सीधे सेटों में दी मात

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन के फाइनल में चीन को ली शिफेंग को सीधे सेटों में हराते हुए खिताब पर कब्जा किया। लक्ष्य सेन ने दूसरे सेट में चार गेम प्वाइंट बचाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। चैंपियनशिप जीतने के लिए उन्होंने जो लगातार छह अंक हासिल किए उससे पता चलता है कि उन्होंने पूरे खेल के दौरान चीनी ली शिफेंग पर मानसिक पकड़ बनाए रखी और 50 मिनट में 21-18 और 22-20 से यह मुकाबला अपने नाम किया। सेन ने इंडिया ओपन के बाद मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन को हराकर अपने करियर का दूसरा सुपर 500 खिताब जीता। कनाडा ओपन के दौरान भारतीय शटलर गजब की फॉर्म में दिखा। खिताब जीतने के इस सफर में लक्ष्य ने दूसरी, चौथी और पांचवीं वरीयता के खिलाड़ियों को मात दी थी।

विंबलडन 2023 में भारत को झटका, युकी भांबरी और साकेत माइनेनी बाहर, बोपन्ना को भी मिली हार

पहले सेट में 6-2 की बढ़त के साथ लक्ष्य सेन ने फाइनल का आगाज शानदार अंदाज में किया था, मगर कुछ देर बाद शिफेंग ने वापसी करते हुए स्कोर 15-15 की बराबरी पर ला कड़ा किया। हालांकि अपने खेल में तेजी बनाए रखते हुए सेन ने इसके बाद तीन ही अंक चीनी खिलाड़ी को दिए और पहले सेट को 21-18 से अपने नाम किया। 

पहला सेट हारने के बाद चीनी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और वह 20-16 से आगे चल रहा था। शिफेंग को यह सेट जीतने के लिए मात्र एक प्वाइंट चाहिए था, मगर यहां से सेन ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ चार गेम प्वाइंट बचाए, बल्कि लगातार 6 प्वाइंट्स हासिल कर मुकाबला 22-20 से अपने नाम किया।

एशियन गेम्स: भारतीय कुश्ती टीम के खिलाड़ियों के नाम सौंपने की डेडलाइन बढ़ी, OCA ने दिया इतने समय

यह लक्ष्य का साल का का पहला शिखर सम्मेलन था, जिसने आखिरी बार अगस्त 2022 में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में फाइनल खेला था और बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट के फाइनल में भी उसकी दूसरी उपस्थिति थी।

[ad_2]

Source link