Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsलखनऊ कैंटोनमेंट बोर्ड भर्ती 2022 : जूनियर क्लर्क व असिस्टेंट टीचर समेत...

लखनऊ कैंटोनमेंट बोर्ड भर्ती 2022 : जूनियर क्लर्क व असिस्टेंट टीचर समेत कई पदों पर वैकेंसी


ऐप पर पढ़ें

लखनऊ कैंटोनमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट टीचर, जूनियर क्लर्क, सेनिटरी इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार lucknow.cantt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों पर लिखित परीक्षा 10  फरवरी से 12  फरवरी 2023 तक होगी। एडमिट कार्ड 1 फरवरी 2023 से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा की आंसर-की 13 फरवरी 2023 को शाम 5 बजे से पहले जारी कर दी जाएगी। 

पदों का ब्योरा

जूनियर क्लर्क – 2

योग्यता – 12वीं पास। एवं 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग 

असिस्टेंट टीचर – 8 पद

किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। बीएड या डीएलएड । एवं टीईटी या सीटीईटी पास।

हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर – 01

बीएससी एग्रीकल्चर / बायोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री। 

सेनिटरी इंस्पेक्टर – 01

बीएससी केमिस्ट्री /एग्रीकल्चर/एनिमल हसबेंडरी में बैचलर डिग्री। सेनिटेशन में डिप्लोमा।

फार्मासिस्ट- 01

साइंस से 12वीं पास। फार्मेंसी में डिप्लोमा। 

मिडवाइफ – 01

12वीं पास। व एएनएम कोर्स

एक्सरे टेक्निशियन – 01

साइंस से 12वीं पास एवं रेडियोलॉजी में डिप्लोमा। 

आयु सीमा – 21 वर्ष से 30 वर्ष। 

आवेदन फीस 

जनरल कैटेगरी – 1200 रुपये 

ओबीसी – 1000 रुपये, 

एससी – 800 रुपये 

नोटिफिकेशन देखें 

जूनियर क्लर्क और प्राइमरी टीचर पद को छोड़कर अन्य पदों का परिणाम 14 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा। जूनियर क्लर्क और प्राइमरी टीचर का परिणाम 16 फरवरी को आएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments