ऐप पर पढ़ें
Flats in Lucknow: एलडीए की तर्ज पर अब नगर निगम भी 10 वर्ष की किस्तों पर फ्लैट बेचेगा। 25 रकम जमा करने वाले सरकारी कर्मचारियों और 35 जमा करने वाले आम नागरिकों को फ्लैट का कब्जा मिल जाएगा। लोग कब्जा लेकर रहना शुरू कर सकेंगे। इंस्टॉलमेंट सुविधा शुरू होने पर नगर निगम को फ्लैटों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।
नगर निगम ने रायबरेली रोड ओमेक्स सिटी के पास औरंगाबाद खालसा में अहाना एंक्लेव बनाया है। इस योजना में एचआईजी, एमआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी को मिलाकर कुल 684 फ्लैट हैं। मगर यह बिक नहीं पा रहे हैं। एलडीए के भी पहले काफी फ्लैट खाली थे, उसने बेचने के किस्तों पर आवंटन का फैसला लिया है। अब उसकी तर्ज पर नगर निगम भी अपने फ्लैट के लिए किश्त की सुविधा शुरू करने का जा रहा है।
सरकारी कर्मचारी 25% रकम देकर ले सकेगा फ्लैट
नगर निगम के अहाना एंक्लेव के फ्लैट लगभग तैयार हैं। किसी भी विभाग का कोई भी सरकारी कर्मचारी 25 प्रतिशत रकम जमाकर कब्जा ले सकेगा। आम नागरिक 35 प्रतिशत रकम जमा कर फ्लैट ले सकेगा।
‘फाइलों पर हुए कामों को मौके पर जाकर जांचें’
स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक में कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने मातहत अफसरों को फटकार लगाई। कहा कि दफ्तरों में बैठकर पंचायतें न करें। फाइलों पर हुए काम मौके पर भी देखें। कहीं गुणवत्ता में कमी मिली तो कार्रवाई में देरी नहीं लगेगी। लालबाग स्मार्ट सिटी मुख्यालय में कमिश्नर ने अधिकारियों से निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। नोडल को नियमित निगरानी का निर्देश दिया। कहा कि निरीक्षण खुद करें। कमिश्नर ने कहा कि गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त, अपर आयुक्त रहे।
पुरानी दरों पर ही मिलेंगे फ्लैट
नगर निगम अहाना एंक्लेव के फ्लैटों की कीमतें नहीं बढ़ाएगा। एचआईजी के 167 वर्गमीटर के फ्लैट 71 लाख, एमआईजी एक के 92 वर्गमीटर के फ्लैट 39 लाख, एमआईजी 74 वर्गमीटर के फ्लैट की कीमत 31.50 लाख और ईडब्ल्यूएस के 43 वर्गमीटर के फ्लैट की कीमत 18.50 लाख रुपए होगी।
क्या बोले चीफ इंजीनियर
नगर निगम के मुख्य अभियंता महेश वर्मा ने बताया कि एलडीए की तर्ज पर नगर निगम भी किस्तों पर फ्लैट बेचेगा। फ्लैट का कब्जा मिलने से लोग रहना शुरू कर सकेंगे। नगर निगम ने काफी अच्छे फ्लैट बनाए हैं। आईआईटी की निगरानी में निर्माण हुआ है।