Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeLife Styleलखनऊ में यहां मिलेगा 1.5 लाख का सोफा मात्र 30000 में! शाही...

लखनऊ में यहां मिलेगा 1.5 लाख का सोफा मात्र 30000 में! शाही लुक में नजर आएगा घर


अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : अगर आप अपने घर को एक खूबसूरत शाही लुक देना चाहते हैं और फर्नीचर की तलाश में हैं लेकिन लाखों की कीमत होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो परेशान ना हों पहुंच जाइए हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव. जो आशियाना के स्मृति उपवन में चल रहा है. 15 दिसंबर तक यह महोत्सव चलेगा. खास बात इस महोत्सव की यह है कि इसमें प्रवेश करते ही आपको फर्नीचर ही फर्नीचर दिखाई देंगे.

सहारनपुर और दूसरे जिलों से आए हुए कारीगरों ने शीशम की लकड़ी के साथ ही चंदन की लकड़ी से बने फर्नीचर तक लगा रखे हैं. इसमें सोफा सेट, झूले, टेबल और कुर्सियों के साथ ही घर को सजाने के तमाम लकड़ियों के खूबसूरत आइटम हैं. जिनकी कीमत 500 रुपए से शुरू है. जबकि महंगे फर्नीचर यानी सोफा सेट जिनकी कीमत मुख्य बाजार में 50,000 रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की है, वो भी आपको 18000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए में मिल जाएंगे.

सिर्फ इतनी है कीमत
इस महोत्सव में लकड़ी के खूबसूरत शीशे जिनको आप दीवार पर लगाकर अपने घर को शाही अंदाज में सजा सकते हैं वो सिर्फ 500 रुपए में मिल रहे हैं. यही नहीं बड़ी-बड़ी फिल्मों और टीवी सीरियल में दिखने वाले लकड़ी के सोफा सेट और फर्नीचर यहां पर 10,000 से लेकर 20,000 के बीच में ही मिल रहे हैं.

दिया जा रहा अच्छा डिस्काउंट
सोनू ने बताया कि वह सहारनपुर से आए हैं और पूरा फर्नीचर असम, आम की लकड़ी, शीशम के साथ ही अलग अलग लकड़ी से बनाया गया है. उनके पास 10,000 रुपए से फर्नीचर की कीमत की शुरुआत है. ग्राहक मोलभाव करेंगे तो और भी सस्ता कर दिया जाएगा. अच्छा डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है.

Tags: Life18, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments