ऐप पर पढ़ें
लखनऊ विश्वविद्यालय में एमए, एमएससी व एमबीए पाठ्यक्रम के कई विषयों का परीक्षा कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। एलयू में विषम सेमेस्टर-2023 परीक्षा के तहत एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, भू-गर्भ विज्ञान, भौतिक विज्ञान, सांख्यिकी के प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम जारी किए गए हैं। इनकी परीक्षाएं नौ जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेंगी।
वहीं एमबीए फाइनेंस एंड अकाउंटिंग के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आठ जनवरी से 22 जनवरी तक होंगी। इसी तरह बीए, बीएससी योग प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर का भी परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है।
एमपीएड की परीक्षाएं 12 से प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि एमपीएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 जनवरी से शुरू होकर 19 जनवरी तक चलेंगी।