ऐप पर पढ़ें
लखनऊ विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इसमें विप्रो व कैपजेमिनी कंपनी में नौकरी का मौका है। स्नातक व परास्नातक के छात्र 18 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। एलयू के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल की ओर से विप्रो व कैपजेमिनी कंपनी में नौकरी के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि विप्रो एचआर सर्विसेज कंपनी में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव पद पर 3.08 लाख प्रतिवर्ष पर नौकरी का मौका है। बीबीए, बीसीए, बी.कॉम, बीए, बीएचएम, बीजेएमसी के छात्र पात्र होंगे। https//forms.gle/oMyNoc3mL4A9LytW6 लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। बीएससी गणित ऑनर्स, सांख्यिकी ऑनर्स, अर्थशास्त्रत्त् ऑनर्स, बीएससी कंप्यूटर साइंस और बीएससी आईटी के विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे।
एलयू शिक्षक के खिलाफ धन उगाही की शिकायत
लखनऊ विश्वविद्यालय के एक शिक्षक पर धनउगाही का आरोप लगाया गया है। जिसकी शिकायत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। एलयू कुलपति ने कुलसचिव को आगे की कार्यवाही के लिए लिखा है। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने 29 नवंबर 2023 को प्रधानामंत्री कार्यालय तथा सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी।
आरोप था कि संबद्धता, शिक्षकों के अनुमोदन के नाम पैसे लिए जाते हैं। यह आरोप एक शिक्षक पर लगाया है। कुलपति आलोक कुमार राय का कहना है कि शिकायती पत्र के साथ शपथपत्र और साक्ष्य नहीं है। शिकायतकर्ता की पहचान भी अधूरी है।